सेवा और सहारा संकल्प है हमारा सोनिया रस्तोगी

रायबरेली : भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने साकेत नगर कप्तान का पुरवा और इंदिरा नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित किए lमाइनस तीन डिग्री और चार डिग्री तापमान में वह लोग भी बाहर निकलने के लिए सौ बार सोचते हैं जिनके पास सभी संसाधन हैं ऐसी स्थिति में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें कंबल देने का काम लगातार सोनिया रस्तोगी के द्वारा किया जा रहा हैl

भाजपा की पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने कहा कि धरातल पर सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है ठंड में जरूरतमंदों को जरूरी वस्त्र देना और उन्हें इस बात का एहसास कराना की भारतीय संस्कृति को मानने वाले लोग अपने से अधिनस्थ लोगों को संरक्षित करने का काम करते हैं l ताकि एक तबका अपने को समाज से अलग ना महसूस करें उन्हें संरक्षित करने व्यवस्थित करने और उनकी मदद करने का दायित्व सामर्थवान लोगों को निभाना चाहिए lकार्यक्रम में मधु रस्तोगी, शैलेश पांडे,संतोष त्रिपाठी,रवि चौधरी और इं. विजय रस्तोगी मौजूद रहे l

जब से ठंड शुरू हुई है भाजपा की पूर्व प्रत्याशी रही सोनिया रस्तोगी के द्वारा लगभग 15 दिनों से लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच जाकर कंबल देने का काम किया जा रहा है जिससे समाज में एक संदेश जा रहा है कि सेवा ही सर्वोपरि धर्म है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *