देश में पहला ई रिक्शा लॉन्च करने वाली सारथी कंपनी ने खोला जिले में अपना स्टोर 

Raebareli: बिना धुआं और बिना आवाज शहर में फर्राटा भरते ई रिक्शा की शुरुआत इंडिया में अगर किसने की तो बहुत कम लोगों को मालूम होगा लेकिन जिस सारथी कंपनी ने इस ई रिक्शा कंपनी की शुरुआत की है उसी की लॉन्चिंग आज रायबरेली में हुई है l

 

बरगद चौराहे के पास श्री कृष्णा इलेक्ट्रिक बाइक को इसकी डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिली है आज इसका उद्घाटन सारथी इलेक्ट्रिक ई रिक्शा कंपनी के एमडी राजेश सहगल ने किया उन्होंने बताया कि देश को पॉल्यूशन मुक्त करने के लिए इस कंपनी की शुरुआत की गई थी आज भले ही बहुत सी कंपनियां इस क्षेत्र में है लेकिन माइलेज और मजबूती के मामले में सारथी का कोई तोड़ नहीं है l

रायबरेली में विजय रस्तोगी को डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिली है श्री कृष्णा इलेक्ट्रिक बाइक के विक्रेता  रस्तोगी ने बताया कि ई रिक्शा के सभी पार्ट और सर्विस यहां पर उपलब्ध होगी साथ ही सारथी ईरिक्शा मनपसंद कॉलर में उपलब्ध हैं जिसकी क्वालिटी उच्च कोटि की है और ई रिक्शा में होने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *