नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न

रायबरेली: गायत्री शक्तिपीठ रायबरेली पर नवरात्रि पूर्णाहुति के पावन अवसर सैकड़ों परिजनों ने नौ दिवसीय अनुष्ठान (संकल्प सहित 24 हजार गायत्री महामंत्र जप) नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से यज्ञ में आहुतियां देकर पूर्णाहुति सम्पन्न किया। नवरात्रि के पावन अवसर पर अनुष्ठान का विशेष महत्व होता है। इसका पूरा पूरा लाभ गायत्री परिजन अवश्य उठाते हैं।

इस अवसर पर दो परिजनों ने गुरू दीक्षा लिया है। छः यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न हुए हैं। कार्यक्रम व्यवस्थापक  मनोराम शुक्ला एवं जिला समन्वयक वी० बी० सिंह  ने गीत संगीत टीम सहित सम्पन्न करवाया है।  रेनू टण्डन, रेनू शुक्ला , महिमा, शशी त्रिपाठी, रेखा सिन्हा, सरला , जय शंकर सिंह, सीताराम , राकेश सिंह , राम सिंह , राम शंकर वर्मा , हनुमत वीर पाण्डेय  इत्यादि परिजनों व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।

भोजन प्रसाद व्यवस्था  कृत्यंजय  ने टीम सहित संभाला। सभी परिजनों ने छककर प्रसाद ग्रहण किया। आज की पूर्णाहुति में हवन सामग्री की व्यवस्था  शंकर लाल एडवोकेट  की तरफ से उपलब्ध कराई गई।तदुपरांत आरती प्रसाद के पश्चात् कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *