जवाबी कीर्तन एवं रात्रि जागरण में झूमे श्रद्धालु

  • अब मुख में मीठी जुबानी कौन रखता है…..सचदेवा
  • राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया कीर्तन कलाकारों का उत्साह वर्धन

अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। चैत्र नवरात्रि एवं राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत पूरे पाण्डेय स्थित अवधेश्वर महादेव मन्दिर व रामजानकी मन्दिर एवं ठाकुर द्वारा परिसर में गत वर्षों की भांति नवें जवाबी कीर्तन एवं जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर के मशहूर कीर्तन कलाकार सचदेवा शरारती व उरई जालौन के मशहूर कीर्तन कलाकार अजय के मध्य रातभर कटपीस एवं बेहतरीन ज्ञानवर्धक कीर्तन का महासंगम चलता रहा, दोनो कीर्तन कलाकारों ने ज्ञानवर्धक कीर्तन गाकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया वहीं श्रोता रातभर तालियां बजाकर कीर्तन कलाकारों का उत्साह वर्धन करते नजर आए।

सचदेवा शरारती के गीत ‘अब मुख में मीठी जुबानी कौन रखता है,पक्षियों के लिए पानी कौन रखता है,हमीं संभाले रहे गिरती दीवार को, वरना सलीखे से बुजुर्गों की निशानी कौन रखता है’…पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।प्रातःकाल निर्णायक मण्डल के पूर्व प्रधान नन्द किशोर तिवारी, राजकुमार शुक्ला, रामाकिशंकर शुक्ला, अमित अवस्थी, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा द्वारा दोनों कीर्तन कलाकारों को बराबरी की उपाधि देकर सम्मानित किया गया।

जवाबी कीर्तन एवं जागरण का शुभारम्भ कार्यक्रम के आयोजक रमेश प्रकाश मिश्रा, व्यवस्थापक अंकुर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। राम जन्मोत्सव एवं मातारानी के जागरण में पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी, गोविंद नारायण शुक्ला, किरन तिवारी ने मन्दिर में माथा टेककर क्षेत्र वासियों की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना मांगी। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को व्यवस्थापक अंकुर मिश्रा ने माला पहनकर एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

इस मौके पर बीके शुक्ला, शिवा वर्मा, राजेंद्र प्रकाश मिश्रा, पवन शुक्ला, राकेश प्रकाश मिश्रा, धर्म प्रकाश मिश्रा, शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल, शिव मोहन सिंह, काशीदीन, रिंकू सिंह, प्रशांत मिश्रा, जयप्रकाश, अजय वर्मा, दिनेश शुक्ला, योगेश, चंद्रेश सिंह, रामकिशोर मौर्य,पंकज मिश्रा, रजत मिश्रा, प्रांजुल, प्रियांशु, पंकज दीक्षित सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *