जी डी पब्लिक स्कूल कि छात्रा नवोदय विद्यालय मे हुआ चयनित
निशांत सिंह /डीह (रायबरेली ):– डीह ब्लाक के राहुल नगर स्थित छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में फिर लहराया जीडी पर स्कूल का परचम जीडी पब्लिक स्कूल मात्र एक ऐसा विद्यालय है डीह ब्लॉक में जिसके बच्चे हर वर्ष चयनित होते हैं पिछले वर्ष तीन बच्चे चयनित हुए थे इस बार पूरे जिले में दो सीट थी क्लास 9 में जिसमें एक बच्चा जीडी पब्लिक स्कूल का चयनित हुआ है इससे सिद्ध होता है कि जीडी पब्लिक स्कूल के टीचर स्टाफ कितना मेहनत करते हैं बच्चों का नाम बेबी यादव पिता का नाम सुशील कुमार यादव पूरे सूबेदार सारी मानिक की बिटिया है जिन्होंने यह परचम लहराया है हम क्षेत्र वासियों को स्वस्थ करते हैं कि हम क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाते हैं की आने वाले समय में ज्यादातर बच्चे जीडी पब्लिक स्कूल के चयनित होंगे आप लोग विश्वास रखें जीडी पब्लिक स्कूल हमेशा अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता रहेगा । प्रधानाचार्य कुसुम चंद्र यादव बताया कि बच्चों की मेहनत तथा लगातार शिक्षक मेहनत का यह फल है जो बच्चे विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र का भी नाम भी गौरवनित कर रहे हैं ।