संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के कोटवा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक थाना क्षेत्र के कोटवा गांव की रहने वाली चांदनी उम्र 23 वर्ष पति सत्येंद्र के साथ खेत में गेहूं काटने गई थी।
गेहूं काटकर खेत से वापस लौटने के बाद पति सत्येंद्र नहाकर किसी कम से गांव में निकल गया पत्नी चांदनी घर पर थी। कुछ देर बाद वापस लौटने के बाद सत्येंद्र ने घर में लाइट जलाकर देखा तो कमरे के दरवाजे अन्दर से बन्द थे। उसने जब खिड़की से अन्दर झांक कर देखा तो चांदनी का शव साड़ी के फंदे से छत में लगे पंखे के हुक में लटका हुआ था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर शव को नीचे उतरवाकर शव पीएम के लिए भेज दिया। विवाहिता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव पीएम के लिए भेज दिया गया, प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।