शॉर्ट सर्किट से गेहूं की 20 बीघे फसल जलकर खाक

किसानों एवं ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत से पाया आग पर काबू

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के भुइयन पुरवा मजरे रानीखेड़ा में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से करीब 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सोमवार की दोपहर भुइयन पुरवा में खेतों के बीच शॉर्ट सर्किट होने से गेहूं की फसल धू-धूकर जलने लगी। जिससे खेतों में काम कर रहे किसानों एवं खेतिहर मजदूरों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। भाजपा किसान मोर्चा के जिलामंत्री अखिलेश पटेल ने जिसकी सूचना शिवगढ़ पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए।

किसानों ने इंजन एवं पम्पी सेट चलाकर जीन पाइपों एवं बाल्टियों की मदद से किसी कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कृषक सहाबदीन पुत्र नरायन, रामखेलावन पुत्र गंगादीन,गुरु पुत्र गंगादीन, रमेश पुत्र रामधनी, भगवानदीन पुत्र परमेश्वर, सन्नो देवी पत्नी गुरु नरायन, रामनरेश, रामसुमिरन पुत्रगण जगमोहन, लल्लू, कल्लू पुत्रगण विपति, इंद्रपाल पुत्र चंद्रिका प्रसाद, सुन्दरलाल पुत्र रामदत्त, छत्रपाल पुत्र भवानी, रामदेव आदि किसानों की करीब 20 बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल सुशील शर्मा ने फसल जलने से हुए नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *