शिवांगी,नलिनी,दिव्यानी दीक्षित ने किया बैंती का नाम रोशन

  • न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज में पढ़ाई कर अर्जित की सफलता
  • आज के दौर में बेटों से पीछे नहीं है बेटियां : विवेक बाजपेई

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले अम्बिका प्रसाद दीक्षित की तीनों मेधावी बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि आज के दौर में बेटियां बेटों से पीछे नही हैं। तीनों बेटियां क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। शिवांगी दीक्षित, नलिनी दीक्षित,दिव्यानी दीक्षित ने न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज भवानीगढ़ में पढ़ाई करके यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर कॉलेज टॉप ही नहीं बल्कि जिले में अच्छी मुकाम हासिल किया।

बड़ी बेटी शिवांगी ने जहां हाईस्कूल में 88, इण्टरमीडिएट में 75 अर्जित किए थे वहीं मंझली बेटी नलिनी दीक्षित ने हाई स्कूल में 90 प्रतिशत, तथा पिछले वर्ष इण्टरमीडिएट में 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र में पहला जिले में दसवां स्थान अर्जित किया था।

दोनों बड़ी बहनों के पग चिन्हों पर चलते हुए छोटी बहन दिव्यानी दीक्षित ने इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 94.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर ब्लॉक में दूसरा जिले में 13वां स्थान अर्जित किया है। पिता अम्बिका प्रसाद दीक्षित, माता रेनू दीक्षित ने तीनों बेटियों की सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुशासन, शांति वातावरण एवं शिक्षकों को दिया है। विद्यालय के प्रबन्धक विवेक बाजपेई ने कहाकि आज के दौर में बेटियां बेटों से पीछे नहीं है। शिवांगी, नलिनी, दिव्यानी ने माता-पिता एवं विद्यालय श्रेष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में अच्छे अंक अर्जित किए, निश्चित रूप से तीनों बेटियां आगे चलकर क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *