अज्ञात कारणों से लगी आग, डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक
अंगद राही /शिवगढ़(रायबरेली) थाना क्षेत्र के बेड़ारु में गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसमें विधवा महिला की डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। सोमवार की दोपहर बेड़ारु गांव की रहने वाली सीता देवी पत्नी स्वर्गीय राम बहादुर सिंह को सूचना मिली कि उनकी गेहूं की फसल में आग लग गई है। सूचना पाकर महिला को ऐसा लगा मानो उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई हो। जिसकी चीख पुकार सुनकर जब तक ग्रामीण खेत में पहुंचते तब तक डेढ़ बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया। गरीब महिला के पास इतनी ही जमीन थी जिससे साल भर उसके परिवार का भरण पोषण चलता था। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल ने हुए नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।
