धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई मिशनरी के चार युवकों को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने धर दबोचा

रिपोर्ट – टी.पी यादव 

महराजगंज रायबरेली।प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन करा रहे ईसाई मिशनरी के चार युवकों को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने धर दबोचा। मामले में मिली सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस पांचो को कोतवाली लाकर पूंछतांछ कर रही है।

घटना गुरूवार दोपहर की है। बजंरग दल जिला गौरक्षा प्रमुख सन्तोष मौर्य व विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश मौर्य ने ग्रामीणों से मिली सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के जमुरवां गांव में चल रही प्रार्थना सभा पर निगरानी बिठा दी। इससे पहले कि प्रार्थना सभा समाप्त कर लोग अपनी कार से निकल भागते मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, जिलासहमंत्री सन्तोष सोनी, बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज, सन्तोष मौर्य व सुरेश मौर्य व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रमेश अवस्थी ने पहुंचकर सभी को रोक लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस के पहुंचने पर गांव की भोली भाली महिलाओं ने पुलिस का विरोध भी किया परन्तु कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने पकड़े गये चारों युवकों को थाने ले आये। पूंछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों सुरेश पुत्र रामसुमेर , नीरज कुमार पुत्र नन्द किशोर, रामसूरत पुत्र प्रहलाद अनिल पुत्र रामपाल निवासी चकदहिरामऊ, अंकेलवा मजरे अमेठी के रूप में अपना परिचय दिया। विश्व हिन्दू परिषद के सन्तोष सोनी व बजरंग दल जिला संयोजक पंकज मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि धर्म परिवर्तन कराने वालों को कतई बक्सा नही जायेगा और यदि पुलिस कार्यवाही से बचती है तो पुलिस के खिलाफ भी मोर्चा खोला जायेगा।

धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधिया हिन्दू समाज के लिए घातक है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी रमेश अवस्थी ने ईसाई मिशनरी द्वारा क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आड़ में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में हिंदू संगठनों के लोगों को मामले में सजग रहकर धर्म परिवर्तन कराने वालों की निगरानी करनी पड़ेगी। मामले में कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पूंछताछ की जा रही है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *