बछरावां : क्वीन मैरी से रिफर की गई प्रसूता का ईएमटी एवं कॉल सेंटर के डॉक्टर द्वारा एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव

रिपोर्ट -ललित मिश्रा

बछरावां रायबरेली।महिला चिकित्सक द्वारा विपरीत परिस्थितियों में गर्भ में फंसे शिशु को प्रसव कराने में असमर्थता व्यक्त करते हुए उसे क्वीन मैरी अस्पताल लखनऊ के लिए रेफर किया गया ,रास्ते में अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण जच्चा व बच्चा को बचाने के लिए एंबुलेंस संख्या यूपी 32EG 4800 के ईएमटी सुरेंद्र बहादुर सिंह वह साथ में आई महिला तीमारदार तथा कॉल सेंटर के डॉक्टर की मदद से सुरक्षित एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया।

घटनाक्रम के अनुसार बोधि खेड़ा निवासिनी निशा देवी को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में डॉक्टरों को पता चला कि गर्भ में बच्चा विपरीत परिस्थितियों में फंसा हुआ है। जच्चा व बच्चा की जान बचाने के लिए डॉक्टर द्वारा क्वीन मैरी अस्पताल लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया था, जिसे लेकर 108 एंबुलेंस के चालक रवि शंकर Gid137988 एवं ईमटी सुरेंद्र बहादुर सिंहGID139224अपनी 108 एंबुलेंस से महिला तीमारदार के साथ लखनऊ के लिए लेकर चल पड़े परंतु रास्ते में प्रसूता को भयंकर प्रसव पीड़ा होने लगी क्योंकि बच्चा गर्भ के अंदर टेढ़ा फंसा हुआ था।

जच्चा व बच्चा की जान बचाने के लिए तत्काल प्रसव कराना अनिवार्य हो गया उन्होंने कॉल सेंटर के डॉ की सलाह तथा तीमारदार महिला की मदद से सुरक्षित प्रसव कराने में सफलता प्राप्त की। तथा दोनों जच्चा व बच्चा को स्वस्थ अवस्था में ले जाकर मेडिकल कॉलेज क्वीन मैरी में भर्ती कराया ।प्रसूता के परिजनों द्वारा चालक व ईएमटी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *