Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीश्री अन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए निकाला गया रोड़ शो

श्री अन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए निकाला गया रोड़ शो

  • मोटे अनाज के उत्पादन के लिए किसानों को किया गया प्रेरित

रायबरेली। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत श्री अन्न योजना को बढ़ावा देने एवं पोषण सुरक्षा के उद्देश्य से उप कृषि निदेशक विनोद कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर रोड़ शो के माध्यम से जनपद स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस रोड शो में कृषि विभाग एवं सहयोगी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एफपीओ के सदस्य, प्रगतिशील कृषक, सामाजिक तथा व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान किसानों को मोटे अनाज के उत्पादन एवं उसके विभिन्न उत्पादों के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य लाभों की श्रव्य,दृश्य माध्यमों से जानकारी देते हुए मोटे आनाज के उत्पादन के लिए प्रेरित किया गया।

रोड शो कलेक्ट परिसर से प्रारम्भ होकर डिग्री कॉलेज चौराहा, सुपर मार्केट, कुम्हारों का अड्डा, रतापुर चौराहा एवं गोल बरगद चौराहा, सिविल लाइंस चौराहा होते हुए वापस कृषि भवन गोरा बाजार में सम्पन्न। रोड़ शो में 100 मोटरसाइकिलों, 6 सुसज्जित गाड़ियों के साथ ही शामिल 500 से अधिक लोगों ने हाथ में बैनर, पोस्टर, स्लोगन लिखी दफ्तियों को लेकर जागरूकता नारे लगाते हुए किसानों को जागरूक किया।

रोड शो के समापन पर किसानों को खेत में दवा का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का प्रदर्शन दिखाया गया और बताया गया कि किस प्रकार से आसानी से ड्रोन की मदद से खेत में दवा का छिड़काव किया जा सकता है। रोड शो के दौरान किसानों एवं रोड शो में शामिल लोगों को मोटे अनाज से बनी मिठाइयां एवं व्यंजन बांटकर मोटे अनाज की महत्व बताते हुए मोटे अनाज के उत्पादन के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments