शिवगढ़,रायबरेली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के सचिव के निर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं गांवों में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों में विधिक जागरूकता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राविधिक स्वयंसेवक सुशील कुमार,पम्मी देवी, दुष्यन्त कुमार, ज्योति वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए विधिक जानकारी दी।
इस मौके पर आदर्श कृषक विद्यालय के प्रधानाचार्य, उदय प्रताप सिंह,सहायक अध्यापक मनीराम,उधम सिंह,लिपिक दिलीप कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामसजीवन ,रामलखन,रसोईया सरस्वती, कालावती,राजरानी आदि लोग उपस्थित रहे।