एसआईएस द्वारा भर्ती कैंप लगाकर की गई सुरक्षा जवानों एवं सुपरवाइजरों की भर्ती

  • सिक्योरिटी स्पेक्टर एवं भर्ती अधिकारी औकीर अहमद खान ने किया चयन।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लाक सभागार में एसआईएस द्वारा एक दिवसीय भर्ती कैम्प आयोजित कर सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा जवानों की सीधी भर्ती की गई।

शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित भर्ती कैम्प में एसआईएस के सिक्योरिटी स्पेक्टर एवं भर्ती अधिकारी औकीर अहमद खान ने भर्ती कैम्प में आए करीब डेढ़ दर्जन युवाओं का फिजिकल टेस्ट एवं योगिता जांच के बाद 4 युवाओं का चयन किया। सिक्योरिटी स्पेक्टर एवं भारतीय अधिकारी औकीर अहमद खान ने बताया कि रायबरेली में एसआईएस द्वारा भारतीय कैंप लगाकर सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जा रही है।

सुरक्षा सुरक्षा जवान के लिए योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष, ऊंचाई 167.5 सेमी, वजन 56 से 90 किलो ग्राम के बीच होना चाहिए। वहीं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए योग्यता 12 वीं पास , उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शिवगढ़ और दीनशाह गौरा में भर्ती शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें शिवगढ़ में चार और दीनशाह गौरा में 15 युवाओं का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड में सुरक्षा जवान का वेतनमान पीएफ, एसआई काटकर 12000 से 18000 तक है और सुरक्षा सुपरवाइजर का वेतनमान पीएफ, एसआई काटकर 15000 से 22000 तक है। इसके साथ ही पोस्टिंग के आधार पर राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा पारित न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार वेतनमान में बढ़ोत्तरी होती रहती है। उन्होंने आगामी भर्ती कैम्पों की जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितम्बर दिन शनिवार को ऊंचाहार और डीह ब्लॉक परिसर में और 12 सितम्बर दिन सोमवार को सलोन और छतोह ब्लॉक प्रांगण में भर्ती कैम्प आयोजित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए उनके मोबाइल नम्बर 8651028365 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *