रायबरेली : राजकुमार की हत्या के मामले में शिवगढ़ पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • 17 मई को मठ गोसाईं के पास नाले में उतराता मिला था अज्ञात युवक का शव
  • बृहस्पतिवार को मृतक की मां ने की थी बेटे के रुप में शव की पहचान

शिवगढ़,रायबरेली। बीती 17 मई 2022 को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत मठ गोसाईं मजरे दहिगवां के मध्य नाले में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त के बाद शिवगढ़ पुलिस ने घटना में शामिल एक महिला सहित 3 अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि बीते मंगलवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अन्तर्गत मठ गोसाई-दहिगवां के मध्य नाले में अज्ञात युवक का शव उतराता मिला था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

बृहस्पतिवार को जिसकी शिनाख्त कपड़ों के आधार पर शिव मन्दिर में पूजा करने वाली मृतक की वृद्ध मां गर्गा पत्नी स्वर्गीय शिवकुमार ने करते हुए बताया था कि यह शव उसके बेटे राजकुमार का है। बताते हैं गर्गा 5 मई को बाराबंकी स्थित अपनी एक रिश्तेदारी गई हुई थी,जब वहां से वापस आई तो उसका बेटा नही था, जिसके बाद ग्रामीणों से नाले में मिले अज्ञात युवक के शव की जानकारी होने पर शिवगढ़ थाने पहुंचकर उसने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने बेटे राजकुमार के रुप में की।

शव की पहचान के बाद मृतक की मां गर्गा ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट एवं जांच पड़ताल के आधार पर राजू उर्फ राजकुमार उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम दहिगवां थाना ,शिवगढ़ जनपद रायबरेली। नीरज उम्र 30 वर्ष पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम भवानी खेड़ा मजरे हसवां थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली। ज्योति उम्र 28 वर्ष पत्नी नीरज निवासी ग्राम भवानीखेड़ा मजरे हसवां थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार जेल भेज दिया।थाना प्रभारी राकेश चन्द्र आनन्द ने बताया कि भेजे गए तीनों आरोपियों ने नशा पिलाने के बाद नाले में राजकुमार को नाले में ढकेल दिया था जिसके कारण राजकुमार की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *