प्रशासन द्वारा निर्मित कराए गए सार्वजनिक शौचालय बने शो पीस ,लटक रहा ताला

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत इनायतपुर में लगभग 1 वर्ष पूर्व लाखों रुपए खर्च कर प्रशासन द्वारा निर्मित कराया गया सार्वजनिक शौचालय शो पीस बना है। जिस उद्देश्य इसका निर्माण कराया गया था। उसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। इसकी शिकायत ब्लॉक मुख्यालय पर की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सिद्धौर ब्लाक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय में ताला लटक रहा है।ग्राम पंचायत इनायतपुर में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसका उद्देश्य था कि ग्रामीणों को खुले में शौच ना जाकर सार्वजनिक शौचालय में सोच के लिए जाना था।

लगभग 8 माह पूर्व आजीविका मिशन के तहत गांव में संचालित शंकर स्वयं सहायता समूह की महिला पुष्पा देवी को शौचालय की साफ सफाई और रखरखाव के लिए चयनित किया गया था। लेकिन सार्वजनिक शौचालय पर केयरटेकर के रूप में तैनात महिला को ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते महिला केयरटेकर द्वारा कोई काम नहीं किया जाता है। और सार्वजनिक शौचालय में ताला लटक रहा। महिला केयरटेकर पुष्पा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक मुख्यालय पर की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सिद्धौर यशोवर्धन सिंह का कहना है कि इनायतपुर ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय में ताला बंद होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है।यदि ऐसा है तो पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *