यूपी में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग की निगरानी के लिए बनाया गया पोर्टल, रोज की जाएगी समीक्षा

Police Foot patrolling Tracking In UP: यूपी के प्रत्येक जनपद में शाम के समय बाजारों व भीड़ भरे स्थानों में पुलिस की फुट पेट्रोलिंग (पैदल गश्त) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इस व्यवस्था की निगरानी के लिए पुलिस विभाग में तकनीकी शाखा द्वारा फुट पेट्रोलिंग का एक पोर्टल विकसित किया गया है. इसके माध्यम से थानावार हुई पुलिस की पैदल गश्त की गृह विभाग द्वारा भी नियमित समीक्षा की जाएगी.

थानावार फुट पेट्रोलिंग की सूचना

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोकभवन स्थित कमांड सेंटर में हुई ‘उच्चस्तरीय बैठक में फुट पेट्रोलिंग पोर्टल विकसित किए जाने के कार्य रमें अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई. इस संबंध में अब की गई तैयारी का विस्तार से प्रस्तुतीकरण भी किया गया. प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवा मुख्यालय द्वारा इस फुट पेट्रोलिंग पोर्टल को विकसित करने की कार्रवाई की गई है. इसके माध्यम से प्रत्येक जनपद में प्रतिदिन थानावार फुट पेट्रोलिंग की सूचना, कार्रवाई व फोटो आदि अपलोड किए जाने की व्यवस्था की गई है.

केंद्रीकृत रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी

फुट पेट्रोलिंग पोर्टल प्रदेश पुलिस के स्टेट डेटा सेंटर में होस्टेड है तथा सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के साथ एकीकृत एवं केन्द्रीकृत है. यह वेब पोर्टल प्रयोग करने मे सरल, सहज एवं थानें द्वारा फोटोयुक्त एकल पृष्ठ डेटा प्रविष्टि की सुविधा युक्त है. थाना स्तर के अनुरोध पर पुलिस अधीक्षक स्तर से अनुमोदन के उपरान्त केवल उसी दिन के लिए डाटा को संशोधित करने की सुविधा भी इसमें दी गई है. इस पोर्टल का उपयोग कर गश्त करने व गश्त न करने वाले थानों की समीक्षा के लिए केन्द्रीकृत रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *