पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

केंद्र में भाजपा शासित मोदी सरकार को सत्ता पर काबिज हुए 8 साल पूरे होने वाले हैं। इसी बीच पीएम मोदी एक रैली में शामिल होने हैदराबाद पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमका बोला है, उन्होंने कहा कि, देश में परिवारवादी पार्टियां राज करके जनता को लूटना चाहती हैं। लेकिन अब तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं।

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां से परिवारवादी पार्टियां साफ, वहां विकास तेज होता है। परिवारवादी पार्टियां लोकतंत्र की दुश्मन, परिवारवाद युवाओं से मौके छीन लेता है। परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपना भला चाहती हैं- ऐसी पार्टियों का नारा है एक परिवार लगातार। परिवारवाद युवाओं के सपनों को कुचलता है। परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपनी तिजोरियां ही भरती हैं प्रदेश का भला कभी नहीं चाहती हैं।

वहीं पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। किस तरह ये पार्टियों सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं। इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता और परवाह नहीं होती। इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा करके लूट सके तो लूटता रहे। इसीलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *