रायबरेली जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार का आयोजन सम्पन्न

  • रोजगार मेले में 189 अभ्यर्थियों किया चयनित।

रायबरेली : जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले के आयोजन के साथ-साथ करियर कॉउंसिलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तनुजा यादव, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व संभावनाओं से परिपूर्ण है। रोज नये-नये करियर विकल्पों का आगाज हो रहा है। आपकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी यह है कि अपने कौशल व अभिरुचि के अनुसार करियर का चुनाव करें। यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है। नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कम्पनी सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी।

मेले में 06 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 597 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 189 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। स्फाकिया ऐरोटेक (ओ0पी0सी0) प्रा0लि0 द्वारा 20, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 द्वारा 30 शिवशक्ति बायोटेक प्रा0लि0 द्वारा 15, मेसर्स क्यू सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा 69, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल द्वारा 25 एवं एक्सर्ट्स बिजनेस प्रा0लि0 द्वारा 30 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

तनुजा यादव प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, आलोक मिश्र सहायक रोजगार सहायता अधिकारी एवं संतोष प्रजापति सहायक रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों का सम्मिलित रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अजय ठाकुर प्लेसमेंट अधिकारी समन्वयक कौशल विकास संस्थान से रोजगार मेले में मौजूद रहे है। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कुमार राय द्वारा किया गया। कार्यालय के जितेंद्र सिंह कनौजिया, सुरेश बहादुर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, सोनाली सोनकर, सुरेश चन्द्र एवं विजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *