raebareli-today-news

आरजीआईपीटी में उद्भवन (इन्क्यूबेशन) एवं कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन, ऊर्जा शक्ति अवार्ड, ई-श्रम कार्ड एवं मोबाइल वितरण तथा नागरिक सम्मान समारोह

रायबरेली : राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जायस, अमेठी में बुधवार को आरजीआईपीटी में उद्भवन (इन्क्यूबेशन) एवं कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन, ऊर्जा शक्ति अवार्ड, ई-श्रम कार्ड, मोबाइल वितरण तथा नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  रामेश्वर तेली,  केंद्रीय राज्य मंत्री, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित थे ।

उद्भवन (इन्क्यूबेशन) एवं कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन-

उद्भवन (इन्क्यूबेशन) एवं कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि  रामेश्वर तेली, संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा एवं हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कोरवा के महाप्रबंधक  सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया । केन्द्र का निर्माण रुपये 6 करोड़ की लागत से किया गया है, जिसमें से रुपये 3 करोड़ की धनराशि का सहयोग हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कोरवा द्वारा किया गया है। इसकी स्थापना का उद्देश्य छात्रों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए विचार, परामर्श और नेटवर्किंग विकसित करने के लिए बुनियादी ढांचा, तकनीकी सहायता तथा संसाधनों की सुविधा प्रदान करना है। इस केन्द्र के माध्यम से छात्रों को ऐसा वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे वे अपने कौशल में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें और उद्यमिता के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षित हो सकें। यह केन्द्र छात्रों/संकाय सदस्यों/शोधकर्ताओं को उनके नवीन विचारों के व्यवसायीकरण में भी सहायता करेगा।

ऊर्जा शक्ति अवार्ड कार्यक्रम-

उद्घाटन समारोह के बाद ऊर्जा शक्ति अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ ।

संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि रामेश्वर तेली, केंद्रीय राज्य मंत्री, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं श्रम व रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार एवं  शुक्ला मिस्त्री, निदेशक (रिफाइनरीज़), इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन तथा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि “ऊर्जा शक्ति अवार्ड” ऊर्जा क्षेत्र में महिलाओं की उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से आरजीआईपीटी की एक पहल है। ऊर्जा क्षेत्र में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु, ऐसे उत्साह वर्धक कार्यक्रमों से इंजीनियरिंग की छात्राओं को आधुनिक ऊर्जा समस्याओं के लिए ठोस और व्यापक समाधान विकसित करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने साथ ही प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में महिला शक्ति तथा कुशल मानव शक्ति के विकास पर जोर दिया।

ऊर्जा शक्ति पुरस्कार की मुख्य समिति की अध्यक्ष डॉ. शिवान्जली शर्मा ने प्रथम ऊर्जा शक्ति लाइफ टाइम अचिवमेण्ट पुरस्कार से सम्मानित निदेशक (रिफाइनरी), इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड  शुक्ला मिस्त्री का परिचय कराते हुये अवगत कराया कि वे इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बोर्ड की प्रथम महिला निदेशक हैं तथा पिछले 35 वर्षों से ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करते हुये भारत के विकास में योगदान दे रही हैं।

मुख्य अतिथि  रामेश्वर तेली द्वारा देश की सबसे बड़ी मार्केटिंग कम्पनी इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन की पहली महिला निदेशक (रिफाइनरीज़) शुक्ला मिस्त्री को ऊर्जा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया तथा ऊर्जा शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्नातक इंजीनियरिंग छात्राओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में विजयी 10 छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । विजेताओं में आर्या राजदान, बी.टेक. (पेट्रोलियम अभियांत्रिकी), आई.आई.टी. (आई.एस.एम.), धनबाद प्रथम स्थान पर रहीं, इन्हें रुपये 30,000/- का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया । द्वितीय स्थान प्राप्त  रिद्धी रवीन्द्र बिरारी, बी.टेक. (पेट्रोलियम अभियांत्रिकी), पारुल विश्वविद्यालय, वड़ोदरा को रुपये 20,000/- तथा तृतीय स्थान प्राप्त  आकांक्षा भारती, बी.टेक. (ईसीई), ग्राफिक्स एरा, देहरादून को रुपये 10,000/- का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त देश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रतियोगिता में सम्मिलित छात्राओं क्रमश:  प्राची मन्दिरत्ता,  आँचल जैन,  कशिश,  आयुषी जोशी, एम.एन.आई.टी., जयपुर,  निष्ठा गुप्ता, स्तुति जैन तथाअनुग्या सिंह को सांत्वना पुरस्कार के रूप में रुपये 5,000/- की धनराशि प्रदान की गई ।

अन्य पढ़े : बाजार खुलते ही शेयर मार्केट हुआ धड़ाम

शुक्ला मिस्त्री ने अपने संबोधन में छात्रों को सपने देखने और उसे पूरा करने के लिए अपना पूर्ण प्रयास करने हेतु प्रेरित किया तथा ऊर्जा क्षेत्र की कठिनाईयों को पार करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि ने संस्थान के निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा एवं आरजीआईपीटी को “ऊर्जा शक्ति” कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु बधाई देते हुए कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऊर्जा शक्ति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आया हूँ, जहाँ देश की बेटियों का सम्मान किया जा रहा है । हमारे यहाँ ऐसी अनेकों महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असंभव से दिखने वाले कामों को भी बड़ी आसानी से कर दिखाया है, उनके प्रोत्साहन के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। भारत सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”, “बालिका समृद्धि योजना”, “मुख्यमंत्री लाडली योजना”, “कन्या सुरक्षा” जैसी अनेकों योजनाएं एवं कार्यक्रम वर्तमान में चलाये जा रहे हैं । महिलाओं द्वारा अधिक से अधिक आर्थिक भागीदारी करके भारत अपने विकास को गति दे सकता है । इसके लिए उन्हें कार्यबल से जोड़ना होगा, परन्तु आज भी कई क्षेत्रों खासकर ऊर्जा क्षेत्र में बहुत कम महिलाएं कार्यबल से जुड़ी हैं । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों से अनुरोध किया कि वे अपनी बेटियों को पूर्ण शिक्षा का अवसर दें, जिससे वो कार्यबल में अग्रसित हो पायें और ऊर्जा के क्षेत्र में लैंगिक असमानता को कम किया जा सके ।

अन्य पढ़े : आम जनता पर महंगाई का बार 

ई-श्रम कार्ड वितरण कार्यक्रम-

 मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में असंगठित गरीब मजदूर परिवारों हेतु चलाई जा रही ई- श्रम योजना के अंतर्गत 75 पात्र कामगारों को ई- श्रम कार्ड वितरित किये गये। इससे निम्न आय वर्ग के पात्र स्थानीय कामगार लाभान्वित होंगे।

मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम-

आरजीआईपीटी तथा हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के माध्यम से जनपद अमेठी के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन हेतु संचालित किये जा रहे ज्ञानार्पण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन शिक्षा एवं तकनीकी ज्ञान हेतु माननीय मुख्य अतिथि द्वारा मोबाइल फोन वितरित किये गये । ज्ञानार्पण कार्यक्रम के माध्यम से जनपद अमेठी के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को विज्ञान, गणित व अँग्रेजी विषयों की शिक्षा तथा तकनीकी ज्ञान ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण छात्र-छात्राओं की स्कूली शिक्षा में उत्पन्न व्यवधान को दूर करने के उद्देश्य से आरजीआईपीटी द्वारा ज्ञानार्पण कार्यक्रम का आरम्भ किया गया था, जो सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

नागरिक सम्मान समारोह-

कार्यक्रम के अंत में, जनपद अमेठी व रायबरेली क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठित नागरिकों/ पेशेवरों को शिक्षा, चिकित्सा, खेल, व्यवसाय एवं सामाजिक कार्यों में उनके विशेष योगदानों एवं प्रेरक कार्यों हेतु सम्मानित भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *