ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन 

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : विकास खण्ड परिसर में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया।मेले में कुल 475 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिनमें से 157 का चयन विभिन्न पदों के लिया किया गया। रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि जिले के साँसद उपेन्द्र सिंह रावत व स्थानीय विधायक दिनेश रावत विशिष्ट अतिथि के स्थान पर उनकी पत्नी व ब्लाक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत शामिल हुए।

मेले के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में साँसद ने युवाओं से डिजिटल तकनीक को अपनाने पर बल दिया ताकि किसी धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के शिकार नहीं बनें। साँसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राशन वितरण , किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं में डिजिटल इंडिया की सोंच को धरातल पर उतारकर भ्रष्टाचार की बुनियाद न केवल हिला दी है बल्कि सीधे व्यक्ति के खातों में सौ प्रतिशत योजनाओं का धन भेजना सुनिश्चित किया रोजगार मेले में ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत, भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह , खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव व जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

इस मौके पर पप्पू दीक्षित , बचान रावत , प्रधान संघ अध्यक्ष प्रहलाद शरण जायसवाल , लल्लन सिंह , प्रधान सोनू सिंह जमीन हुसैनाबाद , नवल बाजपेयी , रप्पन सिंह , अभय सिंह , अनिल सिंह सहित क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी व भारी संख्या में अभ्यर्थी व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

रोजगार मेले में आठ कंपनियों कैरियर विजार्ड , ब्राइट फ्यूचर , पीपल ट्री , ग्रीन गो , पुखराज हेल्थ ,शिवशक्ति बायो , संजीवनी आयुर्वेद , व जी 4 एस ने कुल 157 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया । साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने शुभम् तिवारी, नौसीन बानो , धीरज , अजय कुमार तथा राज करन वर्मा को चयन पत्र प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *