अब आधार की सेवा लेने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी कतार

  • रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रेल डाक सेवा द्वारा शुरू की गई आधार सेवा
रायबरेली। रायबरेली रेलवे स्टेशन पर रेल डाक सेवा द्वारा आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण का शुभारंभ 12 जनवरी को प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा लखनऊ आलोक ओझा के द्वारा किया गया।प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा आलोक ओझा ने बताया की दूरदराज से आए हुए लोगों को  भारी भीड़ की वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ता था जिसके चलते रायबरेली रेलवे स्टेशन में रेल डाक सेवा द्वारा आधार का नामांकन एवं अद्यतनीकरण प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी एवं लंबी कतारों से निजात भी मिले सकेगी। नए आधार के नामांकन में कोई भी शुल्क देय नहीं होगा जबकि आधार में संशोधन का शुल्क सरकार द्वारा निर्धारित है  जिसकी रसीद भी ग्राहक को संशोधन के पश्चात दी जाएगी।
प्रवर अधीक्षक रेल डाक सेवा आलोक ओझा की अध्यक्षता में एक ग्राहक संगोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम भी आयोजित करवाया गया जिसमें रेलवे स्टेशन पर रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुक करने आने वाले ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधा दिए जाने का आश्वासन भी दिया गया एवं उनसे सुझाव भी लिए गए जिससे सुविधाओं को और सहज तरीके से उपलब्ध कराया जा सके। ग्राहकों ने प्रवर अधीक्षक से विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया एवं अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
उद्घाटन समारोह में रायबरेली डाक मंडल के अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ, सहायक अधीक्षक मुख्यालय रेल डाक सेवा रत्ना वर्मा, सचिन कुमार शैलेंद्र कुमार विपणन कार्यकारी, राम सजीवन, संजीव कुमार, नेहा सचान, गणेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *