Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशशिवगढ़ में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का हुआ जोरदार स्वागत

शिवगढ़ में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का हुआ जोरदार स्वागत

  • शिवगढ़ राजमहल में हुआ स्वागत कार्यक्रम
  • जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी ने सुना कार्यकर्ताओं का दर्द

शिवगढ़,रायबरेली। रायबरेली के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का शिवगढ़ राजमहल में पूर्व एमएलसी एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

सोमवार को क्षेत्र के शिवगढ़ राजमहल में पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहाकि कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जाएगा। उनके रहते किसी भी भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान नहीं जाने पाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें की उन्हें सरकार द्वारा जो जिम्मेदारी शौपी गई है उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की गई लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़मतों से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। वहीं पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहाकि बुद्धीलाल पासी जी को जिलाध्यक्ष बनाए जाने से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिल गई है।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजाराम त्यागी,पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र सिंह,दिनेश राठौर,ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह,वीरेन्द्र गौतम,भाजपा जिला महामंत्री शरद सिंह,शशी भदौरिया,सुधा अवस्थी,ब्लाक प्रमुख अमन सिंह दउवा,चेयरमैन सुमन गौतम,नन्द किशोर तिवारी,सरोज गौतम,प्रवेश वर्मा,राकेश बाबू तिवारी,पदुम नरायण शुक्ला,विद्यासागर अवस्थी,वीरेंद्र द्विवेदी,डा.जीबी सिंह,पवन सिंह,प्रदीप त्रिवेदी,शीवेन्द्र शुक्ला,रतीपाल रावत,उमाकान्त अवस्थी, पंकज मिश्रा,रिंकू सिंह,राजू शुक्ला,विजय रावत,टीनू चन्द्रा,रवीन्द्र शर्मा,रामशरन यादव,शिवशंकर वर्मा,रणविजय सिंह, शालू गुप्ता,सुत्तन सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments