Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीरायन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दादी- दादा दिवस

रायन इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दादी- दादा दिवस

  • दादा दादी के बीच में छात्रों ने आयोजित किए गए विभिन्न खेल कार्यक्रम।
  • दादी दादा दिवस के अवसर पर छात्रों के दादा-दादी को किया गया सम्मानित।

Raebareli :रायन इंटरनेशनल स्कूल में दादी दादा दिवस मनाया गया। इस दिवस में छात्रों के लगभग 85 दादा-दादी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या श्रीमती सदफ खान ने किया सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत वंदना से हुई इसके बाद छात्रों ने वेलकम डांस की प्रस्तुतीकरण की। इसके बाद सभी दादा-दादी को बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।

छात्रों ने अपने दादा-दादी के सम्मान में 1990 के दशक के गानों का प्रस्तुतीकरण किया जिसको सुनकर उपस्थित सभी दादा-दादी भाव विभोर हो गए तथा वह अपने पुराने समय की यादों में खो गए। मोंटेसरी के छात्रों ने दादा-दादी के सम्मान में एक सामूहिक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया जिस पर लोगों ने भरपूर तालियां बजाई । दादा दादी के लिए छात्रों ने म्यूजिकल चेयर, टावर बनाना, बाल द कैप, आदि खेलों का आयोजन किया था।

उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बलराम यादव द्वितीय स्थान ज्योति बलेचा एवं तृतीय स्थान विद्या सिंह को प्राप्त हुआ तथा टावर बनाने के खेल में श्रीमती मीना श्रीवास्तव को प्रथम तथा निशा सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

उपरोक्त सभी विजेताओं को प्रधानाचार्या महोदया ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी उपस्थित दादा दादी की विद्यालय में ग्रुप फोटोग्राफ कराई गई तथा उनके सम्मान में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसमें सभी दादा-दादी की फोटो को खींचकर विद्यालय में लगाया गया।

अंत में सभी लोगों को जलपान की व्यवस्था कराई गई।इस अवसर पर शिक्षिका डिंपल तिवारी जया त्रिपाठी सुषमा सिंह जय श्री सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments