बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने किसान का हुआ लाखो रुपये का नुकसान

रायबरेली: ग्राम बूढ़नपुर के रहने वाले शशिकांत यादव 4 बजे जब अपनी भैंस चराकर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में लगे खंभे के स्टे के संपर्क में आते ही बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस व उसके गर्भ में 8 माह के बच्चे की बिजली के झटके से जान चली गई ।

तत्काल सिधौना पावर हाउस के जेईई अथवा संबंधित पशु चिकित्सक से संपर्क करके घटना की जानकारी दी गई लेकिन मौके पर जांच करने कोई भी अधिकारी नही आया।

बस आने का दिलासा दिया गया

भैंस की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है क्योंकि भैंस बच्चा देने वाली थी, जिससे किसान के घर की रोजी रोटी भी चलने वाली थी। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से हमारी भैंस की जान चली गई गुजारा भी चला गया।बिजली विभाग से हम अपने नुकसान की भरपाई की मांग करते हैं हमे।मुवाबजा मिलना चाहिए व बिजली विभाग के ऊपर मुकदमा लिखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *