टॉप टेन सूची में शामिल नलिनी दीक्षित ने हौसलों से भरी सफलता की उड़ान

  • आईएएस अफसर बनकर करना चाहती हूं देश की सेवा : नलिनी दीक्षित
  • माता-पिता एवं गुरुजनों ने सम्मानित कर दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

शिवगढ़,रायबरेली। जिले की इण्टरमीडिएट टॉप टेन सूची में शामिल क्षेत्र के बैंती कस्बे की रहने वाली न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़ की छात्रा नलिनी दीक्षित पुत्री अम्बिका प्रसाद दीक्षित ने इण्टरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र ही नहीं समूचे जनपद में माता-पिता विद्यालय एवं गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। नलिनी ने यह सफलता माता- पिता, गुरुजनों के मार्गदर्शन,आशीर्वाद एवं सहयोग से बगैर कोचिंग के अर्जित की है।

मेहनत एवं लगन के बल पर नलिनी दीक्षित शुरु से ही हर कक्षा में अव्वल आने के साथ ही इण्टरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर शिवगढ़ ब्लॉक में पहला और जिले में 10 वां स्थान अर्जित किया है। नलिनी दीक्षित के घर बधाई देने पहुंचे विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई, प्रधानाचार्य अनूप पांडेय, शिक्षक पुष्करनाथ शुक्ला, आशीष शुक्ला, सत्य प्रकाश वर्मा ,श्याम सैनी, श्याम तिवारी, जमुना प्रसाद, पंकज पांडेय, पिता अम्बिका प्रसाद दीक्षित,मां रेनू दीक्षित, रश्मि दीक्षित, बड़ी बहन शिवांगी दीक्षित, छोटी बहन दिव्यानी दीक्षित ने नलिनी दीक्षित को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी।

नलिनी दीक्षित ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, गुरुजनों को देते हुए कहा कि विद्यालय का शान्त एवं अनुशासित वातावरण छात्र- छात्राओं को आगे बढ़ाने में मदद करता है। नलिनी दीक्षित ने कहा कि वह आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। जिसको लेकर उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विद्यालय के प्रबंधक विवेक बाजपेई, प्रधानाचार्य अनूप पाण्डेय ने यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता, शिक्षक और छात्र का जितना अधिक मजबूत बान्ड होगा।

छात्र की शिक्षा पर उतना ही ज्यादा सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ गांव की रहने वाली हाईस्कूल की विद्यालय टॉपर छात्रा प्रतिष्ठा सिंह के घर पहुंचे न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक विवेक बाजपेई, प्रधानाचार्य अनूप पांडेय ने प्रतिष्ठा सिंह को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रतिष्ठा सिंह पुत्री जितेंद्र सिंह ने हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में पहला एवं क्षेत्र में तीसरा स्थान अर्जित किया है। प्रतिष्ठा सिंह ने माता-पिता गुरुजनों को सफलता का श्रेय देते हुए कहाकि शिक्षक बनकर छात्र-छात्राओं का भविष्य सवारना चाहती हैं।

विद्यालय टॉप फाइव छात्र-छात्राएं

हाईस्कूल में प्रतिष्ठा सिंह ने 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर पहला स्थान, अंशिका पटेल ने 91.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान, सौम्या वर्मा ने 89.6 प्रतिशत अंक अर्जितकर तृतीय स्थान, खुशबू वर्मा ने 89.3 प्रतिशत अंक अर्जित कर चौथा स्थान, अनुराग ने 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान अर्जित किया। वहीं इण्टरमीडिएट में इसी विद्यालय की छात्रा नलिनी दीक्षित ने 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर ब्लॉक में पहला स्थान, जिले में दसवां स्थान अर्जित किया है। शशांक वर्मा ने 93.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान, जतिन ने 91.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान, रत्ना सिंह ने 91.5 प्रतिशत अंक अर्जितकर चौथा और प्रिया पटेल 91 प्रतिशत अंक लाकर ने पांचवा स्थान अर्जित किया है। खजुरों के रहने वाले प्रखर कनौजिया पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठा स्थान अर्जित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *