राज्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र भदोखर का किया निरीक्षण, गोदभराई और अन्नप्राशन की निभाई रस्म

रायबरेली। राज्यमंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग अजीत पाल सिंह ने सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र भदोखर प्रथम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन गर्भवती की गोद भराई की गई तथा शगुन कार्ड भी दिया गया। कार्ड में गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में अंकित किया गया है। इसकेसाथ ही छह माह की आयु पूरी कर चुके आयुषी कृष्णा तथा आराध्या को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा – गोद भराई का उद्देश्य है कि गर्भवती को इस बात के लिए जागरूक करना कि वह गर्भावस्था के दौरान संतुलित एवं पौष्टिक आहार का भोजन करें तथा आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन करें। इसके साथ ही अपनी समुचित देखभाल करें।

इस मौके पर राज्य मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र के समक्ष सहजन, अनार, करी पत्ता तथा अमरूद के पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने कहा-अगर गर्भवती स्वस्थ होगी तो गर्भ में पल रहा बच्चा सुरक्षित होगा। इसलिए गर्भवती को अपना ध्यान जरूर रखना चाहिए। इसके साथ ही छह माह के बाद बच्चों को समय से ऊपरी आहार देना चाहिए क्योंकि जैसे जैसे बड़ा होता है उसे माँ के दूध के अलावा ऊपरी आहार की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ लें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी जा रही सलाह को मानें। इस कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, मुख्य सेविका रमाकांति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदमा सिंह एवं आंगनबाड़ी सहायिका संतोष कुमारी, लाभार्थी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *