सत्संग में दिया गया शाकाहारी, सदाचारी बनने का संदेश

  • शिवली चौराहे पर बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का मासिक भण्डारा सम्पन्न।
  • बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन।
  • जय गुरुदेव नाम ध्वनि एवं सत्संग का किया आयोजन।

शिवगढ़,रायबरेली। कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को शिवगढ़ क्षेत्र के शिवली चौराहे पर बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा से पहुंचे परम संत बाबा जयगुरुदेव के सैकड़ों भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने बाबा जयगुरुदेव की प्रतिमा के सम्मुख सिर झुकाकर नमन करते हुए प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी।

भण्डारे से पूर्व जय गुरुदेव नाम की 24 घण्टे नाम ध्वनि की गई। तत्पश्चात सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में मुख्य के रूप में उपस्थित रामकुमार, राधेश्याम ने बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी उमाकांत  महाराज का संदेश सुनाते हुए कहा कि ‘हाथ जोड़कर विनय हमारी, ताजो नशा बनो शाकाहारी। हाथ जोड़कर विनय हमारी सतयुग काबिल बनो नर नारी।

अर्थात हर प्रकार के नशे को त्याग कर शाकाहारी, सदाचारी बन जाओ, हर प्रकार की बुरी आदतों, छल कपट, ईर्ष्या द्वेष, निजी स्वार्थ आदि को त्यागकर सतयुग की तरह एक अच्छे इंसान बन जाओ। वहीं रामकुमार पाल ने कहा कि इस पृथ्वी पर सभी जीव जन्तुओं को जीने का अधिकार है अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी दूसरे प्राणी को क्षति पहुंचाना पाप है। आज कलयुग का सिंहासन हिल चुका है, कलयुग जाने वाला है सतयुग आने वाला है। हम सभी को मिलकर परमसंत उमाकांत  महाराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

पाल ने कहा कि संतों की कोई जाति, कोई मजहब नहीं होता संत सभी जातियों, सभी धर्मों को संदेश देने के लिए पृथ्वी पर अवतरित होते हैं इसलिए सभी को संतो का सम्मान करना चाहिए, संतो की बात माननी चाहिए।

कोविड काल से सबक लेकर विनाश एवं प्रलय से बचने के लिए सभी को बाबा जयगुरुदेव  महाराज की, परम संत उमाकांत  महाराज की बात मान लेनी चाहिए। बाबा जयगुरुदेव भक्त जय  सैनी ने बताया कि परमसंत उमाकांत जी महाराज के आदेशानुसार हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर बाबा जयगुरुदेव संगत शिवगढ़ द्वारा मासिक भण्डारे का आयोजन किया जाता है। भण्डारे से पूर्व जय गुरुदेव नाम ध्वनि एवं सत्संग का आयोजन किया जाता है।

इस महीने शिवली चौराहे पर जिसका आयोजन किया गया। इस मौके पर हुबलाल, जयशंकर विश्वकर्मा, राकेश सैनी, उदय प्रताप सिंह, अखिलेश, सुरेश सैनी, राममिलन, वीरेंद्र कुमार, विपिन कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *