बड़े बाबा के मेले की तैयारियों एवं धर्म रक्षा समिति के गठन को लेकर बैठक सम्पन्न

रायबरेली। क्षेत्र के जयचन्दपुर मजरे बैंती स्थित बड़े बाबा के मन्दिर परिसर में धर्म रक्षा समिति के गठन एवं बसंत पंचमी को आयोजित होने वाले मेले को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में धर्म रक्षा समिति के गठन एवं मेले की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

गौरतलब हो कि बैंती ग्राम पंचायत में स्थित प्राचीन कालीन बड़े बाबा के मन्दिर में सैकड़ों वर्षों से बसन्त पंचमी के दिन मेले और दूसरे दिन विशाल भण्डारे का आयोजन होता चला आ रहा है।

बसन्त पंचमी को होने वाले बड़े बाबा के मेले को लेकर धर्म रक्षा समिति का गठन करने के लिए बैठक आयोजित की गई। जिसमें इस धर्म रक्षा समिति में सह खण्ड संयोजक अंगद राही ने धर्म रक्षा समिति के लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि आज के दौर में अपने धर्म को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती है,यदि अपना धर्म नहीं रहेगा तो अस्तित्व मिट जाएगा।

बड़े बाबा के मेले में सहयोग करने वाले लोगों की प्रशंसा की। मेले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों ने बताया कि बसन्त पंचमी को होने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में मौजूद रामचंद्र रावत ने कहा कि बाबा के पावन स्थान पर सैकड़ों वर्षों से बसंत पंचमी के दिन ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता चला रहा है।

इस मेले में भण्डारे का भी आयोजन किया जाता है जिसमें समिति के अलावा गांव के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। धर्म जागरण रक्षा समिति के जिला संयोजक राम जी जायसवाल ने कहाकि ग्रामीणों के सार्थक प्रयासों से दिन-ब-दिन मेले की महत्ता बढ़ती जा रही है। जिसके लिए मेला समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

इस मौके पर जिला संयोजक राम जी, संदीप पाठक, विजय यादव ,धनीराम रावत, भवानीदीन रावत, रामखेलावन रावत, शिव कुमार रावत, रामदेव, राज बहादुर मौर्य, रामगुलाम,राजेश, रामखेलावन प्रजापति, दिलीप ,शिवशरण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *