शहीद स्मारक स्थल पर रोटरी क्लब द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

रायबरेली नगर के मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर रोटरी क्लब, रायबरेली द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर औषधीय, छायादार और ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का होना नितांत आवश्यक है, जिसके लिए रोटरी क्लब कृत संकल्पित है।

पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा ने बताया कि रोटरी क्लब, रायबरेली ने इस वर्ष जनपद के विभिन्न क्षेत्रों मे हजारों की संख्या में छायादार वृक्षों के पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जो सराहनीय है। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदानी सहित डॉ. दिनकर त्रिपाठी, विनोद मिश्रा ने नीम, कटहल, रातरानी, कदंब सहित अशोक के 21 छायादार वृक्षों की पौधें लगाए।

इस मौके पर योग प्रशिक्षक डॉ. रवि प्रताप सिंह और योग शिक्षक बृजमोहन अग्रहरि ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों के साथ शहीद स्मारक स्थल पर चन्दन के पौधे भी लगाए। इस मौके पर सचिव संजय श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा, कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी स. करनदीप सिंह मोंगा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *