ED के सामने जाते ही ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी की बिगड़ी हालत, गिरफ्तारी के बाद हुई मेडिकल जांच

पश्चिम बंगाल SSC भार्ती घोटाले को लेकर ED की सख्त कार्रवाई सामने आई है..जिसके चलते ED ने दो नेताओं समेत दर्जनों लोगों के घरों में छापेमारी की..

जिसमें बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी भी शामिल है.. इस दौरान ED को भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है..फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है रकम कहां से बरामद की गई है.

हालांकि ED ने मामले को लेकर बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी से 11 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की गई..मंत्री पार्थ चटर्जी साथ ही उनकी करीबी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गाया..

जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ..जिसमें 20 करोड़ की नकदी शामिल है..नकदी में 500 और दो-दो हजार के बंडल है..जानकारी के मुताबित शिक्षक भर्ती घोटाले में चटर्जी की गिरफ्तारी की गई है..अर्पिता के सिर पर गिरफ्तारी तलवार लटक रही है.. फिलहाल चटर्जी की तबीयत खराब होने की वजह से उनके मेडिकल टेस्ट करवाए जा रहे है.

आपको बता दें इस दौरान ED ने कूचबिहार जिले में मंत्री परेश अधिकारी के घर के भी दौरा किया और परिजनों से बात की..इसके बाद उन्होंने बंगाल स्कूल सेवा आयोग के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली और नौ अन्य लोगों के घरों में भी छापेमारी की..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *