बालक एवं बालिकाओं को बराबरी का दर्जा दिलाना जेन्डर इक्विटी एवं नारी शिक्षा चौपाल का मुख्य उद्देश्य

रायबरेली – स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा तथा हर क्षेत्र में बालक एवं बालिकाओं को समान अवसर एवं पर्याप्त मौका बराबरी का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा जेण्डर इक्विटी के तहत नारी शिक्षा चौपाल से माध्यम से जागरुकता लाने की सराहनीय पहल की जा रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर पूरे जनपद में नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन brc पर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ब्लॉक संसाधन केंद्र खीरों एवं सरेनी में बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु आत्म रक्षा प्रदर्शन, कला क्राफ्ट, पावर‌ एंजेल छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर सभी से बेटा बेटी को समान अवसर देने का संदेश दिया गया।
नारी शिक्षा चौपाल का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी खीरों मुकेश कुमार एवं सरेनी रामचंद्र द्वारा किया गया जिसमें ब्लॉक नोडल, सभी सुगम कर्ता, महिला एसएससी अध्यक्ष एवं अभिभावक शामिल हुए।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वय ने कहा कि सभी बच्चों को उन्हें हक एवं अधिकार तथा परवरिश एवं शिक्षा तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं अवसर दिया जाना चाहिए।
जनपद मुख्यालय से शामिल हुए बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय ने कहा कि बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु मीना मंच बहुत ही प्रभावशाली साबित हो रहा है मंच के माध्यम से बालिकाएं मुखर, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन रही है साथ में हुनर मंद, आत्म रक्षा का प्रशिक्षण लेकर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है और हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है।
इस अवसर पर मंच का संचालन ज्योति तिवारी, नेहा रानी एवं संयोजन में सहयोग विन्देश्वरी, शीलमपाल, शशि बाला, प्रीति शुक्ला, ज्योति भारती, दीपिका, प्रतीक्षा, रत्ना मिश्रा, दीपिका शुक्ला सहित सभी सुगम कर्ता टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *