सचिवालय, यूपी पुलिस और रेलवे में नौकरी के नाम लाखों की ठगी, STF ने किया गिरफ्तार

UP STF टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने शनिवार रात सचिवालय, यूपी पुलिस और रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले जौनपुर निवासी दिलीप राय बलवानी को गिरफ्तार किया है। ठग ने 10 लोगों से 1.18 करोड़ रुपये ऐंठे हैं। कुछ पीड़ितों को जाली नियुक्ति पत्र भी दिए थे।
वहीं टीम ने आरोपी के पास से सचिवालय के 11 फर्जी नियुक्ति पत्र, मोहर, पांच मोबाइल फोन और एक एसयूवी बरामद किया। आरोपित का भाई भी ठग है, उसकी तलाश की जा रही है। एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, हजरतगंज के नरही निवासी सुरेंद्र कुमार यादव ने विभूतिखंड थाने में जालसाजी की शिकायत की थी। मार्च 2021 में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात दिलीप राय बलवानी से हुई थी। दिलीप ने बताया था कि, उसका दफ्तर विभूतिखंड में है।

सचिवालय, रेलवे और यूपी पुलिस में नौकरी

उसने ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए कहा था कि सचिवालय, रेलवे और यूपी पुलिस में नौकरी दिलवा सकता है। इसके बाद सुरेंद्र ने दस रिश्तेदारों को अलग-अलग सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही थी। सुरेंद्र के मुताबिक, सचिवालय में नौकरी के नाम पर 10 लाख, रेलवे में 5 लाख रुपये और यूपी पुलिस में दरोगा की नौकरी के नाम पर पांच लाख की डिमांड की। सुरेंद्र ने बताया कि कुल 1.18 करोड़ रुपये जालसाज दिलीप को दे दिए। इसके बाद आरोपित ने कुछ युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इसकी जानकारी होने पर सुरेंद्र ने रकम वापस मांगी।
पैसे वापस मांगने पर टालमटोल करने को लेकर पीड़ित सुरेंद्र ने विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया। तत्काल कार्रवाई करते हुए रात में यूपी एसटीएफ ने दिलीप को विभूतिखंड इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने कुबूला कि वह अपने भाई मंजीत संग मिलकर सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रुपये ठग चुका है। मंजीत फर्जी नियुक्ति पत्र बनाता था। दिलीप पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ लखनऊ और उरई जनपद में इस तरह के 10 मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *