जेडी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट – अंगद राही

  • जेडी ने अस्पताल को सुसज्जित ढंग से व्यवस्थित करने के दिए निर्देश।

शिवगढ़,रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने एवं अस्पताल को सुसज्जित तरीके से व्यवस्थित करने के उद्देश्य से मंगलवार को जेडी के नेतृत्व में 3 सदस्यीय इनफास टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ का विजिट कर बारीकी से निरीक्षण करते स्वास्थ्य सुविधाओं, व्यवस्थाओं एवं रखरखाव का जायजा लिया।

अस्पताल को सुसज्जित तरीके से व्यवस्थित करने को लेकर जेडी ने सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। गौरतलब हो कि मंगलवार को सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जेडी डॉ.बीके वर्मा, डॉ.सीमा, रविकांत ने ओपीडी, लैब, औषधि स्टोर कक्ष, केएमसी लाउंज, दवा औषधि वितरण कक्ष, फिजियोथैरेपी कक्ष, लेबर रूम, परामर्श कक्ष,मिनी स्किल लैब, इमरजेंसी वार्ड, मीटिंग हॉल, डाटा एंट्री कक्ष, एक्सरे रूम आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अस्पताल में रखरखाव एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। प्रातः 10 बजे से लेकर अपरान्ह 1:45 तक अस्पताल में रहे जेड़ी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह से समस्याओं की जानकारी ली। जेड़ी ने पूरे अस्पताल परिसर को सुसज्जित ढंग से सुव्यवस्थित करने को लेकर सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए हैं।

औषधि भण्डारण कक्ष में करीब 1 घण्टे तक रही इनफास टीम दवाओं के सूचीबद्ध तरीके से रखरखाव एवं साफ सफाई को देखकर काफी प्रभावित हुई। इनफास टीम के विजिट को लेकर जब जेडी डॉ. वीके वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल को बेहतर एवं सुसज्जित ढंग से व्यवस्थित करने को लेकर विजिट किया गया है।

मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के साथ ही अस्पताल को आकर्षक बनाने के लिए सीएचसी अधीक्षक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर डॉक्टर अनिल कुमार,डॉ.आर.के.पांडेय,डा.अनुराग तिवारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, बीपीएम सपना, बीसीपीएम श्वेता श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स पुष्पा, पूनम ,दीपिका ,संध्या, रेखा, फार्मासिस्ट अनुपम शुक्ला, फार्मासिस्ट गुप्ता, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, अश्वनी कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *