आईपीएस वृंदा शुक्ला ने किया मुख्तार की बहू को गिरफ्तार

जिला चित्रकूट जेल में बंद माफिया डॉन अंसारी के बेटे व बहू पर कार्रवाई करने वाली आईपीएस वृंदा शुक्ला ने पूरा  अभियान बेहद अलग तरीके से किया वृंदा निखत की गिरफ्तारी में आईपीएस ने खुफिया तरीके से सबको किनारे करके खुद को किया आगे आगे आकर अपनी समझदारी बनाई चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत को किया गिरफ्तर निखत  को पकड़ने के लिए आम नागरिक के कपड़े पहनकर और सरकारी किसी वाहन का प्रयोग ना करके उन्होंने पूरी गिरफ्तारी को अंजाम दिया चित्रकूट जिले में 5 माह पूर्व गौतम बुद्ध नगर से ट्रांसफर आई ।

और   वृंदा शुक्ला ने जिले में जनता को के बीच आकर अपनी अच्छी पैठ बनाई है और महिलाओं के साथ अपनी अच्छी पहचान बनाई राजापुर के प्रधानाध्यापक के घर में हुई 30 से 3500000 रुपए की चोरी 2 दिन के अंदर ही खुलासा कर दिया । और बड़ी ही वीरता और समझदारी पराक्रम के साथ क्षेत्र के बाहुबली विधायक की पत्नी निखत को जेल के नियमों से अलग करके पति से मुलाकात करना कानून का उल्लंघन करना प्रत्येक जानकारी होने के बाद उन्होंने विभाग के कुछ लोगों को विश्वास   दिलाया और सबके साथ पूरी योजना बनाई वृंदा ने सामान्य नागरिक के कपड़े पहनकर डीएम अभिषेक आनंद के साथ प्राइवेट वाहन से जिला कारागार पहुंच गई और उन्होंने अधिकारियों की कोई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था उनके साथ नहीं थी.

इसी कारण जेल के प्रशासन के कोई कर्मचारी उन्हें पहचान नहीं सके और उन्होंने 15-20 मिनट में पूरा मामला दूध का दूध पानी का पानी कर दिया इसी कारण से आईपीएस बृंदा शुक्ला को पूरा श्रेय प्राप्त हुआ इसी क्रम में उनका कहना है कि यह हमारी कार्यप्रणाली का भी एक हिस्सा है बृंदा शुक्ला ने बताया कि अक्सर डीएम व एसपी भी ऐसे ही लोगों को अंजाम देने के लिए इसी तरह के कई तरीके अपनाते हैं हमें सूचना मिल रही थी जेल में अनावश्यक गतिविधियां चल रही हैं इसी प्रकारकी सूचनाओं  के आधार पर हमने की यह करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *