शिवगढ़ नगर पंचायत बनने की सूचना से क्षेत्र में खुशी की लहर

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत बनने की सूचना जारी होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ‘शिवगढ़ नगर पंचायत’ बनने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। गौरतलब हो कि 43 ग्राम पंचायत वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ की आबादी सवा लाख से ऊपर है। विकास खण्ड की 8 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक नगर पंचायत बनाया जाना है। जिसकी अधिसूचना गुरुवार को जैसे जारी हुई वैसे नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायतों में लोगों ने चर्चाएं शुरू कर दी।

आठों ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कौन सी ग्राम पंचायत का कितना क्षेत्र जाना है। जबकि जारी अधिसूचना के मुताबिक शिवगढ़ ग्राम पंचायत का पूरा भाग नगर पंचायत में जाना तय है। पिपरी ग्राम पंचायत के उत्तर और पश्चिम का भाग लिया गया है जिसमें रामपुर भूलीगढ़ा सामिल है। ढेकवा ग्राम पंचायत का उत्तर पूर्व भाग, भवानीगढ़ का दक्षिण और पश्चिम भाग, सरायछत्रधारी का दक्षिण भाग, शिवली का पश्चिम भाग, कुम्हरावां का पूर्व भाग लिया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आठों ग्राम पंचायतों के प्रधानों की नींद उड़ गई है। सभी ग्राम प्रधान यह सोच रहे हैं कि कौन सा प्रधान रहेगा कौन नहीं रहेगा। जबकि शिवगढ़ को नगर पंचायत बनने की अधिसूचना जारी होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

पूर्व एमएलसी एवं शिवगढ़ राजमहल के मालिक राजा राकेश प्रताप सिंह का कहना है कि नगर पंचायत बनने से शिवगढ़ का चौमुखी विकास होगा तो ही भाजपा के मण्डल अध्यक्ष जीबी सिंह का कहना है कि शिवगढ़ के लिए स्वर्णिम समय है। पूर्व प्रधान हनुमान सिंह का कहना है कि नगर पंचायत बनने से शिवगढ़ नगर पंचायत में शामिल गांव के लोगों को शहर जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी। शिवगढ़ ग्राम प्रधान प्रमिला सिंह का कहना है कि सौभाग्य की बात है कि शिवगढ़ नगर पंचायत बनने जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य अंजली पासी ने कहाकि शिवगढ़ नगर पंचायत बनने से विकास के द्वारा खुल जाएंगे। सबसे खास बात है कि जिले की आन बान शान बना शिवगढ़ राजमहल ‘महेश विलास पैलेस’ भी शिवगढ़ नगर पंचायत में आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *