आजादी का अमृत महोत्सव पर शहीदों को भी शत-शत किया गया नमन

रायबरेली 15 अगस्त, 2022: आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद के कलेक्ट्रेट सहित एसपी कार्यालय, विकास भवन, बीएसए कार्यालय, समस्त जनपद के कार्यालय व तहसीलों, विकास खण्डों आदि स्थानों पर सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर राष्ट्रगान से कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो गया। भारत माता के चित्र माल्यार्पण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी लोग देश को अग्रसर करने के साथ ही राष्ट्र की एकता अखंडता की रक्षा करने के साथ-साथ जनपद व प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्धता का संकल्प ले।

उन्होंने झंडा रोहण के उपरान्त उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाने के साथ ही यह भी कहा कि जनपद को जातिवाद, धर्मवाद से दूर रहने को भी कहा तथा आपस में भाई चारा पर जोर दें तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूती दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त के दिन देश स्वतन्त्र हुआ था और यह राष्ट्रीय पर्व है जो तिरंगे के गौरवशाली इतिहास के साथ ही हमारे अनगिनत देश भक्तों तथा अमर बलिदानियों जिन्होने जीवन भर संघर्ष कर जो स्वाधीनता हासिल कराई थी उसके महत्व, उनकी कुर्बानियों के साथ ही हमें अपने कर्तव्यों को स्मरण दिलाता है।

उन्होने आहवान किया कि देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के सभी मिलजुल कर प्रयास करेें, तथा लाईन के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी सम्मान दे, उसकी पूरी बात सुने तथा जनता का विश्वास पाने में आगे आये। स्वतन्त्रता के मूल्यो, भावनाओं, कुर्बानी आदि को याद कर हृदय से आत्मसात किया जाये। कोविड-19 महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क, सैनिटाइजर व प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्य किया जाए इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक के आयु के लोगों को टीकाकरण भी शत-प्रतिशत कराया जाए। गरीबों, मजलूमों की समस्याओं को दूर कर सक्रिय भूमिका निभाये।

अभिव्यक्ति धर्म व स्वतंत्रता है इसका सही तरीके से उपयोग करें। कूड़ा कचरा गंदगी न फैलाये। विज्ञानी मानसिकता व सोच को आगे बढ़ाकर अपनी जिम्मेदारियों का भली भांति निर्वहन कर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यो से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें।

जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद से देश और प्रदेश मे कई सफलताएं व कीर्तिमान स्थापित किए है और निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के तथा राज्य के समग्र विकास के लिये संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। वि.संगतियो और कमियो को दूर किया जाना चाहिए। कुदरत ने भी प्रकृति मे विविधताएं देखकर प्रकृति को सुंदर किया है। धर्म जाति, वर्ग, परिवार आदि से भी उठकर अनेकता व विविधता के महत्व को समझते हुए विकास की ओर बढ़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव ईश्वर की श्रेष्ठ रचना है जिसमें बुद्धि विवेक दोनो है गलत और सही फैसला करने की क्षमता है अतः आत्मलोचन कर सही कार्यो व सही निर्णर्यो को नींव रखकर उसको आगे बढ़ाये। उन्होने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों, देशभक्तों के जीवन मूल्यो एवं आदर्शो का स्मरण किया जाये तथा अच्छे कार्यो को सम्पादित कर महान देशभक्तों के सपनों को साकार किया जाये। रचनात्मक सकारात्मक कार्यो से देश व समाज आगे बढ़ता है।

उन्होने कहा कि हमे अपने कतर्व्यो का निवर्हन पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा के साथ करना चाहिए। उन्होने आहवान किया कि अमन चैन भाईचारा आपस में मेलजा.ेल बढ़ाने तथा विकास कार्यो के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जनसहयोग दें। चरित्रवान, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ बने तथा संकल्पों के अनुरूप स्वयं को ढालने का प्रयास करें। इससे पूर्व जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व पुष्पमाला व मिष्ठान भेंट कर सम्मान प्रकट किया।

इस मौके पर एडीएम प्रशासन  अमित कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आजादी सदैव कायम रहे, इस आजादी की धरोहर को हम सभी को संभालकर रखना है, और देश की एकता एवं राष्ट्रीय अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव तैयार रहना होगा। सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन  रामेन्द्र मिश्र ने किया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0  पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट  पल्लवी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी  सुहेल वहीद अंसारी, अपर जिला सूचना अधिकारी  इंजेश सिंह,  महेश कुमार त्रिपाठी,  मो0 राशिद सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारीगण, पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट परिसर, में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने आम व शरीफा सहित कई अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्षारोपण भी किया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी  प्रभाष कुमार द्वारा भी विकास भवन में झंडा रोहण किया गया। सभाकक्ष में कर्मचारियों को सम्बोधित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर झण्डा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में एलईडी वैन के माध्यम से  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *