सीएमओ पर भारी, अस्पताल का फार्मासिस्ट, सीएमओ का आदेश बेअसर विधायक के निरीक्षण को भी किया दर किनार

रिपोर्ट- मुन्ना सिंह

बाराबंकी : सीएचसी अधीक्षक की मनमानी से वीरान पड़ा हुआ है, सरायगोपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे जंगल झाड़ी का साम्राज्य स्थापित है, अस्पताल परिसर मे सफाई के अभाव मे जंगली जानवर, सुअर, नीलगाय, का बोलबाला है। अस्पताल परिसर की साफ-सफाई कई वर्ष से नही है, इस अस्पताल मे साफ-सफाई और ब्लीचिंग पावडर के छिड़काव के लिए आये लाखो रूपए के बजट का कोई भी पता नही चलता है।

गौरतलब हो कि अस्पताल परिसर मे साफ-सफाई और ब्लीचिंग पावडर और ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव न होने के चलते मच्छरो की भरमार है ,मच्छरो के लार्वा अस्पताल परिसर मे अपना जलवा बिखेर रहे है। सराय गोपी अस्पताल मे एक डाक्टर है,तो एक फार्मासिस्ट, व वार्ड बॉय है लेकिन सीएचसी अधीक्षक हैदरगढ अपनी मनमानी करते हुए डाक्टर की ड्यूटी हैदरगढ मे लगवाते रहते है, फार्मासिस्ट की नियुक्त कहने के लिए तो सराय गोपी अस्पताल मे है लेकिन फार्मासिस्ट अस्पताल कभी नही आता।

जनता की फरियाद पर हैदरगढ विधायक दिनेश रावत ने हाल ही मे लगभग दो दिन पूर्व सराय गोपी अस्पताल का निरीक्षण किया मौके पर फार्मासिस्ट नदारद रहा जिस पर उन्होने सीएमओ बाराबंकी से शिकायत भी की विधायक की बात पर सीएमओ ने दौरा तो किया लेकिन फार्मासिस्ट ने अभी तक अस्पताल परिसर की ओर रुख नही किया है, हालात यह है कि एक डाक्टर अस्पताल मे ओपीडी भी चलाता है और परचा बनाकर दवाई भी बांटता है।

सराय गोपी अस्पताल का फार्मासिस्ट सीएमओ पर भारी है या यह कहे कि सीएमओ की बड़ी लापरवाही है, अस्पताल मे नियुक्त डाक्टर कहते है कि 11 अगस्त 2022 को मैने सीएमओ बाराबंकी को लिखित शिकायत दर्ज करवाई की अस्पताल मे फार्मासिस्ट नही आता है, लेकिन डाक्टर के शिकायत पर सीएमओ ने कोई ध्यान नही दिया। हालांकि भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सागर मौर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार विभागीय लोगो के विरुद्ध सूबे के मुखिया से शिकायत करने की बात जाहिर की है।

उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार विभागीय लोग सराय गोपी अस्पताल को तमाशा बनाकर रख दिये है, जनता को सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ नही मिल पा रहा है और हैदरगढ के सीएचसी अधीक्षक मनमानी कर रहे है। सराय गोपी के ग्राम प्रधान जसवंत मौर्य ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी अधीक्षक हैदरगढ सराय गोपी अस्पताल को तमाशा बनाकर रख दिए है, विधायक दिनेश रावत ने अस्पताल की खामियां सुधारने के लिए एक सप्ताह का समय स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लोगो को दिया है यदि स्वास्थ्य सुविधाओ और अस्पताल के स्टाफ की मौजूदगी नही सुनिश्चित हुई तो सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई जायेगी।

जानकार सूत्र बताते है कि हैदरगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सराय गोपी के फार्मासिस्ट पर मेहरबान है जिनकी मेहरबानी के चलते फार्मासिस्ट के हौसले बुलंद है।
जिसके चलते फार्मासिस्ट अस्पताल नही आता। जब फार्मासिस्ट से फ़ोन पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो फोन की घंटी बजती रही फार्मासिस्ट ने फोन नही उठाया।

विधायक दिनेश रावत ने जब अपने दौरे के दौरान सीएमओ बाराबंकी से बात की तो दोपहर बाद अस्पताल की हकीकत परखने पहुंचे सीएमओ को निराश होकर बैरंग वापस लौटना पड़ा जनता से पूछताछ कर वापस लौट गए। सराय गोपी अस्पताल का फार्मासिस्ट सीएमओ बाराबंकी पर भारी पड़ता दिखाई पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *