जिला महिला अस्पताल में केक काटकर मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

रायबरेली 07 फरवरी, 2023 : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है जिसके अनुपालन में जिला महिला अस्पताल में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बालिकाओं के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें नवजात बालिकाओं के साथ कन्या जन्मोत्सव मना कर उपहार वितरण किए गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  रेनू चौधरी द्वारा भी समाज में बेटियों के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बालिका भी घर का चिराग होती है उन्हें समान अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है हमारे देश की आधी आबादी महिलाओं की है उनके उत्थान के बिना हमारा देश आगे नहीं बढ़ सकता। बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा सभी परिवारों को बधाई दी गई तथा बेटियो को उचित पालन पोषण एवं शिक्षा दिलाई जाए।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा ने कहा कि हमारी बेटियां भारत वर्ष की स्वाभिमान हैं। हम सभी को मिलकर लिंग भेदभाव मिटाना है। कन्याओं के जन्म से सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में आवेदन करने के लिए बताया। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।

महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओं के बारे में बताया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला समन्वयक पूजा शुक्ला, सुषमा कश्यप, नर्सेज संघ की अध्यक्ष शशि बाला सिंह, आउटरीच कार्यकर्ता सुरेश कश्यप, धर्मेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *