गरीब के आशियाने में लगी भीषण आग ! समूल गृहस्थी जलकर खाक

  • पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को हुआ मजबूर

  • 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर पाया गया काबू

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत रायपुर नेरुवा में अज्ञात कारणों से गरीब के आशियाने में लगी भीषण आग से आशियाना एवं समूल गृहस्थी जलकर खाक हो गई, घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर – नेरुवा गांव के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र रामलखन गांव में ही पिछले 11 वर्षों से खरफूस की झोपड़ी रखकर पत्नी और बच्चों के साथ उसी के नीचे रहकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे।सोमवार अपरान्ह करीब साढ़े 3 बजे विनोद के आशियाने में उस समय अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जब वह अपनी पत्नी और 3 छोटे-छोटे बच्चों के साथ दूसरे के खेत में धान काटने गए थे। धू-धूकर जलते आशियाने को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने करीब 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया। किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता आशियाने में रखें विस्तार, कपड़े, चारपाई, तखत, 7 बोरी धान, एक बोरी चावल, आधा बोरी आटा, ढाई रुपए रुपये नगदी, बर्तन, गैस चूल्हा,गैस सिलेंडर, बच्चों की कॉपी किताबें, अन्य सभी अभिलेख जलकर हो चुके थे। आग इतनी भीषण थी कि एलमुनियम और स्टील के बर्तन पिघल गए। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी विनोद कुमार के छोटे-छोटे बच्चे झोपड़ी में नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।आशियाने में आग लगने की सूचना पाकर गिरते-पड़ते खेत से मौके पर पहुंचे विनोद कुमार व उनकी पत्नी रीना, 12 वर्षीय अनुराग, 8 वर्षीय शिवा, 6 वर्षीय शुभम धू-धूकर जलते हुए आशियाने गृहस्ती को देखकर फफक-फफक कर रोने लगे। विनोद कुमार ने बताया कि परिवार की जीविका चलाने के लिए पिछले 15 दिनों से दिन रात दूसरों के खेतों में धान काट कर 7 बोरी धान इकट्ठा किया था,कुछ भी नही बचा। बेरहम भीषण आग के कहर से विनोद का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। पड़ रही ठंड में उनके परिवार के सभी सदस्यों के तन पर फटे पुराने कपड़ों के शिवा कुछ भी नहीं बचा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल हर्षवर्धन सिंह ने हुए नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

ग्राम प्रधान और कोटेदार ने दिखाई दरियादिली

विनोद कुमार के आशियाने में आग लगने की सूचना पाते हैं मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रतीपाल रावत ने जहां पीड़ित विनोद कुमार और उनकी पत्नी रीना को डेढ़ हजार रुपए नगद देकर सहायता की। तो वहीं ग्राम प्रधान कहने पर रायपुर नेरुवा कोटेदार सुनीता देवी, कोटेदार प्रतिनिधि दिनेश कुमार रावत की ओर से कोटेदार के ससुर बुद्धू, बेटे अजीत कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक बोरी चावल देकर पीड़ित परिवार की सहायता की। प्रधान रतीपाल रावत ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए कहाकि बहुत दुखद घटना है,पीड़ित परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *