फतेहपुर आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा कमर फाउंडेशन कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : फतेहपुर आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा कमर फाउंडेशन कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह मे जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए संघर्ष कर न्याय दिलाने के लिए इटौंजा निवासी दीपक कुमार शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मेराज अहमद कमर ने किया जबकि संचालन कार्यक्रम संयोजक फहीम सिद्दीकी ने किया।
समिति के सचिव विक्रांत गुप्ता ने आए हुए मेहमानों को माला पहनाकर कर स्वागत किया। इसके पश्चात स्पेक्ट्रम एकेडमी के प्रबंधक अजय विश्वकर्मा,नवचेतना संघ संयोजक इंद्रजीत वर्मा ने तिरंगा महाराज को अंगवत्र एवं मौलाना मेराज कमर ने मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर फहीम सिद्दीकी ने कहा कि समिति का उद्देश्य समाज को उन लोगों को सम्मानित करना है जो कि अपने अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से समा…