गन्ने से भरा ओवर लोड ट्रक पलटा बाल बाल बचे राहगीर
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : सूरतगंज गन्ना खरीद केंद्र से आ रहा ओवरलोड ट्रक,यूपी41ए,टी6078 सूरतगंज हेतमापुर सम्पर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्गापुर नौबस्ता और छग्गेपुर के बीच पलट गया जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में था वही लोगों की माने तो कई राहगीर ट्रक पलटते समय बाल बाल बच्चे लोगों का कहना है कि सूरतगंज से,हेतमापुर संपर्क मार्ग बहुत ही जर्जर अवस्था में होने के बावजूद भी गन्ने से भरे ट्रक ओवरलोड निकाले जा रहे हैं जिससे आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा ओवरलोड ट्रक आने जाने का सिलसिला लगातार जारी बना हुआ है शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में नहीं रोका जा रहा ओवरलोड वाहनों को।
