खिलाड़ियों के सपनों को पूरा कर रहे पूर्व सैनिक शिवाकान्त अवस्थी

  • स्वयं खर्चा वहन कर निखार रहे खिलाड़ियों की प्रतिभा

रायबरेली। क्षेत्र के पूर्व सैनिक शिवाकांत अवस्थी सेना से बीआरएस लेने के बाद पिछले 2 वर्षों से क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार कर उनके सपने को पूरा कर रहे हैं। गौरतलब हो कि क्षेत्र के पहाड़पुर मजरे कुम्हरावां गांव के रहने वाले शिवाकांत अवस्थी ऊर्फ फौजी दादा वर्ष 1995 में स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुए थे। जिन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने सेना से बीआरएस लेने के बाद संकल्प लिया था कि खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार कर उनके सपने को पूरा करेंगे। जिसके बाद वर्ष 2021 में उन्होंने सैनिक ढाबा क्लब के नाम से क्रिकेट और कबड्डी की 2 टीमें तैयार की जिसमें ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जो खेल में रुचि तो रखते थे किन्तु अपना स्पोर्ट्स का खर्चा वाहन करने में सक्षम नहीं थे।

अवस्थी ऐसे 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का किराया भत्ता, किट एवं खेल सामग्री इत्यादि खर्च स्वयं वहन कर खिलाड़ियों के सपने को पूरा कर रहे हैं। यहीं नही खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मौका मिलने पर उनके साथ ग्राउंड पर जाकर अपना बल्ला लहराने में भी कभी पीछे नहीं हटते। उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि क्षेत्र के युवा क्रिकेट और कबड्डी के क्षेत्र में आगे जाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।  अवस्थी की लगन और मेहनत के परिणाम स्वरूप आज सैनिक ढाबा क्लब के खिलाड़ी दर्जनों प्रतियोगिता में फाइनल मैच जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *