11 से 17 अगस्त के मध्य मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम : सीडीओ

रायबरेली 11 जुलाई, 2022 : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में गरिमामयी रूप से मनाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग एवं सचिव, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस हेतु गठित राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) द्वारा 11 से 17 अगस्त, 2022 के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम अनुमोदित किया गया है।

इसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करना है तथा कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम भावना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।

 

मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस क्रम में जनपद में कुल 5.70 हजार झण्डा निर्माण/फहराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने जनपद के समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायक समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों तथा वाणिज्यिक, व्यावसायिक समूहों एवं संगठनो चिकित्सा स्वास्थ्य संगठन, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, समस्त व्यापार मण्डल दल, लघु उद्योग केन्द्र, आर0सेण्टी0 समूह, सहित समस्त ग्राम पंचायत, समस्त क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका समस्त नगर पंचायतें व जनपद के समस्त जनमानस से अपील है कि  ‘‘भारतीय स्वतन्त्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हो रहें आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम/स्वतन्त्रता सप्ताह में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए जनपद में समस्त ग्राम, शहर/नगर पालिका, नगर पंचायतों के सभी घरों में दुकानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों, नलकूपों एवं अन्य समस्त सरकारी व गैर सरकारी भवनों/परिसरों में शासनादेश 01 जून 2022 के साथ संलग्नक-1 “Amendment in the Flag Code of India, 2002” एवं संलग्नक-2 ‘‘झण्डा तैयार करने हेतु निर्देश’’ में उल्लिखित झण्डे का आकार आयताकार लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात 32 में उदाहरणार्थ, यदि झण्डे की लम्बाई 3 फीट हो तो चौड़ाई 2 फीट होनी चाहिए।

संलग्नक- 3 ‘‘झण्डा फहराने के नियम’’ में उल्लिखित झण्डे का आकार, झण्डा बनाने की सामग्री, रंग आदि के अनुक्रम में विभिन्न साइजो में झण्डा (निर्माण व मानकों में किसी भी प्रकार का विचलन न हो के साथ) फहराया जाए। ताकि जनपद के नागरिकों में राष्ट्र के प्रति जनजागृत की भावना प्रेरित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *