अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग सारा सामान जलकर खाक

  • अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग सारा सामान जलकर खाक

तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि के बीच धू-धूकर जलती रही दुकान

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में स्थित बस स्टॉप के पास गुमटी में रखी चाय एवं पान मसाले की दुकान अज्ञात कारणों से धू-धूकर जल गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता गुमटी के साथ ही सारा सामान जलकर खाक हो गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के महिमापुर मजरे सराय छात्रधारी निवासी कैलाश तिवारी पिछले कई वर्षों से शिवगढ़ बस स्टॉप के पास लकड़ी की गुमटी में चाय एवं पान मसाले की दुकान चला रहे थे।

गुरुवार की शाम करीब साढ़े 8 बजे तेज हवा और बारिश के बीच अचानक उनकी दुकान धू-धूकर जलने लगे। तेज हवा और बारिश के साथ ओले गिरने के कारण लोग धू-धूकर जलती हुई दुकान में लगी आग बुझाने की हिम्मत नही जुटा पाए। बारिश हल्की पड़ने पर कस्बे वासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया किंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता गुमटी के साथ ही सारा सामान जलकर खाक हो गया।

दुकान में लगी आग के कारणों का पता नही चल पाया है, कस्बे वासी दुकान में लगी आग के पीछे तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोगों को कहना है कि बारिश के समय बिजली कड़क रही थी कहीं दुकान में लगी आग का कारण कहीं वज्रपात तो नही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पास से गुजरे विद्युत तारों में स्पार्किंग होने से आग लगी है। हालांकि दुकान में आग कैसे लगी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कस्बे वासियों ने बताया कि इस दुकान के सहारे ही कैलाश तिवारी के परिवार की जीविका चलती थी। दुकान में आग लगने से उनके परिवार की जीविका का साधन छिन गया है। हल्का लेखपाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी मौका मुआयना कर हुए नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *