गौशाला का काफी बुरा हाल है भूसे की किल्लत के चलते गौवंशो के मरने का सिलसिला शुरू

रिपोर्ट – टी.पी यादव 

महराजगंज रायबरेली : क्षेत्र के पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित गौशाला का काफी बुरा हाल है भूसे की किल्लत के चलते गौवंशो के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को पांच गौवंश गौशाला में बेसुध पड़े देखे गये।

मामले में गौवशो की सेवा में लगे कर्मचारियों ने बताया कि भूसा समाप्त हो चला है जिसकी कई बार मांग की जा चुकी है परन्तु भूसे का प्रबन्ध नही हो सका है। यदि यही स्थिति रही तो गौवंषो की जान बचाने के लिए उन्हे गौवंशो को खुला छोड़ना पड़ेगा।

बताते चलें कि पूरे जमादार मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में बनी गौशाला में बीते कई दिनों से भूसे की किल्लत चल रही है। जिसके सम्बन्ध में वहां के कर्मचारियों द्वारा उच्चाधिकारियों को बार बार अवगत कराया जा रहा है परन्तु उच्चाधिकारियों द्वारा उन्ही कर्मचारियों से किसी तरह मैनेज करते रहो का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

गौशाला संचालक सहायक राजस्व निरीक्षक संदीप जयन्त से मामले में जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि पिछले 6 माह से गौशाला को भूसा एवं मजदूरों के वेतन का भुगतान नही मिला है 6 माह तक किसानों से भूसा उधार लेकर काम चलाया जा रहा था परन्तु अब किसानों ने भी भुगतान न होने पर भूसा देने से इनकार कर दिया है।

संचालक ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। वहीं गौशाला के मजदूरों का कहना था कि यदि यही स्थिति रही तो उन्हे मजबूरन गौवंशो को खोलकर छोड़ना पड़ेगा। मामले में उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव से सम्पर्क किया गया परन्तु उन्होने फोन उठाना मुनासिब नही समझ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *