पाइप डालने के लिए सड़कों के किनारे खोदी गई नालियां दे रही मौत को दावत ! ग्रामीणों में रोष

  • शिवली में आक्रोशित ग्रामीणों ने लापरवाह कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
  • जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप डालने के लिए खोदी गई थी नालिया
  • कार्यदाई एवं अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीणों के लिए अभिशाप साबित हो रही जल जीवन मिशन योजना

रायबरेली। जल जीवन मिशन योजना के तहत सड़कों के किनारे पाइप डालने का काम कर रही कार्यदाई संस्था की लापरवाही एवं जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना ग्रामीणों एवं राहगीरों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। सड़कों के किनारे महीनों से खुदे पड़े नालियों के गड्ढों में आए दिन राहगीर एवं ग्रामीण हादसों का शिकार हो रहते हैं। जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन योजना के तहत शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवली में भवानीगढ़- सूरजपुर सम्पर्क मार्ग के दोनों ओर एवं गांव की गलियों और खडण्जों के किनारे पाइप डालने के लिए गहरी-गहरी नालियां खोदी खोदी गई थी। नालियों में पाइप तो उसी समय डाल दिए गए थे किंतु नालियों को पाटने के बजाय ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया। भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क कम चौड़ा होने के कारण जहां बड़े वाहनों के आने पर आए दिन छोटी गाड़ियां एवं ट्रैक्टर नालियों में फंस जाते हैं। वहीं ग्रामीण, राहगीर एवं स्कूली छात्र-छात्राएं और मवेशी इन गड्ढों में गिरकर आए दिन हादसे का शिकार होते रहते हैं।

ग्रामीणों ने खुली पड़ी नालियों को पटवाने के लिए कार्यदाई संस्था एवं जिम्मेदार अधिकारियों से दर्जनों बार शिकायत की किन्तु कुम्भीकर्णी नींद में सो रही कार्यदाई संस्था एवं जिम्मेदार अधिकारियों ने खुली पड़ी नालियों को पटवाना मुनासिब नहीं समझा। जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह सवा 8 बजे मौत को दावत दे रहे नालियों के गड्ढे के पास खड़े होकर कार्यदाई संस्था एवं जिम्मेदार उदासीन अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे शिवली गांव के रहने वाले युवा समाजसेवी वीरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू भैया, अखिलेश वर्मा, रामहर्ष, रामशरन तिवारी, ललित तिवारी, रामू मिश्रा, पप्पू आदि ग्रामीणों ने बताया कि 1 महीने से खुली पड़ी नालियों एवं उनके गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं। जिनमें गिरकर अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। नालियों में फंसकर कई मवेशियों के पैर टूट चुके हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही नालियों को पाटा नहीं गया तो कार्यदाई संस्था एवं लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा। इस बाबत जब जल निगम के अधिशासी अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था मौके पर ऐई को भेजकर तत्काल खुली पड़ी नालियों एवं गड्ढो को पटवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *