सनकी भाई ने किया खौफनाक कारनामा बहन का काटा गला, कटा हुआ सिर लेकर गांव घूमता रहा
मुन्ना सिंह /बाराबंकी : सगे भाई ने शुक्रवार को आत्म सम्मान के लिए अपनी 18 वर्षीय बहन की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह बहन का कटा सर लेकर थाने जा रहा था। पुलिस ने रास्ते में ही उसे गिरफ्तार कर लिया। 29 मई को बहन दुष्कर्म का शिकार हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
फतेहपुर कोतवाली अंतर्गत मिठवारा निवासी मोहम्मद रियाज ने अपनी बहन आसिफा पुत्री अब्दुल रशीद की प्रातः 11:30 गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह कटा हुआ सर लेकर थाने की ओर जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया। आसिफा पिछली 29 मई को दुष्कर्म का शिकार हुई थी। दुष्कर्म करने के आरोपी चांद बाबू वर्तमान समय में जिला कारागार में निरुद्ध है।
इस घटना से पूरे जिले में दहशत फैल गई है। जिसने भी आरोपी को कटा सर लेकर जाते हुए देखा वह न केवल हतप्रभ रह गया बल्कि भय से कांप उठा। पुलिस का कहना है कि मोहम्मद रियाज ने अपनी बहन के चाल चलन से क्षुब्ध होकर उसकी हत्या की है। रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है।