कोटा विवाद में बलि का बकरा बना सिपाही उच्चाधिकारी ने अपनी गर्दन बचाई

रिपोर्ट :- निशांत सिंह

परसदेपुर, रायबरेली। :- रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चयन में शांति भंग व मारपीट करने पर पुलिस ने 4 आरोपियों का किया चालान व 4 पर दर्ज किया मुकदमा। दिखी पुलिस की लचर कार्यशैली बलि का बकरा बना परशदेपुर में तैनात करन चौरसिया सिपाही पुलिस अधीक्षक ने कि रवानगी।

बीते मंगलवार को हाजीपुर गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान के चयन को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे। डीह थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम व चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने किसी तरह विवाद शांत कराया था। चौकी प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मलखान सिंह, दिनेश सिंह, रंजीत व लालजी पटेल को धारा 151 के तहत शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोटा विवाद के बाद बाइक से जा रहे हाजीपुर निवासी सत्येंद्र मिश्रा के साथ कुछ लोगों मारपीट भी की थी जिस पर पुलिस ने सत्येंद्र मिश्रा के भाई शैलेंद्र की तहरीर पर प्रदीप कुमार, कल्लू, हरेंद्र सिंह व उमाशंकर मिश्रा पर धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।जानकार सूत्रों की मानें तो पुलिस करन चौरसिया की शिकायत शैलेन्द्र मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से की थी जिससे उनको परसदेपुर चौकी से हटाकर गदागंज थाने तत्काल प्रभाव से भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *