पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी कांग्रेस पार्टी नगर निकाय का चुनाव : नकुल दुबे

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : 11 अप्रैल – कांग्रेस पार्टी नगर निकाय का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लडेगी इस समय कांग्रेस पार्टी का संघर्ष का समय चल रहा है हमारे आन्दोलन, सत्याग्रह तब तक अनवरत रूप से चलत रहेगे जब तक हमारे नेता राहुल गांधी को न्याय नही मिल जाता है।

14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बाबा साहब की जयंती एवं पार्टी का जय भारत सत्याग्रह सम्पन्न होगा। निकाय चुनाव की चाह रखने वाले कांग्रेसजन चुनाव जीतने के लिये चुनाव लडे इसके लिये स्थानीय कांग्रेस परिवार उर्जावान पार्टी के कार्यकर्ताओ को नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभासद के लिये प्रत्यासी बनाकर उनकी जीत सुनिश्चित कराये।

उक्त बाते उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अवध प्रान्त के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आज पूर्व सांसद डा. पी.एल. पुनिया के ओबरी आवासपर स्थानीय निकाय चुनाव एवं केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में कही जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यजोन के कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया जी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया।

अवध प्रान्त के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने काह कि कांग्रेस पार्टी आर-पार की लडाई लड रही है प्रदेश ही नही पूरे देश में एक लाइन खींच चुकी है एक तरफ देश बेचने वाले लोग है और एक तरफ देश बचाने वाले लोग है जो राहुल गांधी की अगुवाई में देश के लोकतंत्र तथा संविधान को बचाने की लडाई लड रहे है और इस संघर्ष से भाजपा सरकार राहुल गांधी से डर चुकी है ।

इसके लिये उनके द्वारा देश हित में उठाई जा रही आवाज को दबा रही है। सरकार ने हमारे नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने की जो साजिश रची थी उसका पर्दाफाश हो चुका है 14 अप्रैल को संविधान रचयिता बाबा साहब अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर जनपद बाराबंकी में जय भारत सत्याग्रह का कार्यक्रम होगा। कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष करके देश की प्रजातंत्र को बचाने एवं संविधान की रक्षा की लडाई लडेगी और भाजपा सरकार के कुशासन को खत्म करके ही दम लेगी।

मध्य जोन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता संघर्ष की राह पर चल चुका है भाजपा सरकार चाहे जो कर ले राहुल जी के न्याय के लिये किये जा रहे संघर्ष को रोक नही पायेगी क्योकि आज देश की आावाम उनके साथ है वह सच के रास्ते पर चल रहे है उनका संघर्ष भाजपा सरकार के खात्मे के साथ ही समाप्त होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने कहा कि भाजपा सरकार के पतन की शुरूआत हिमाचल प्रदेश से शुरू हो चुकी है अब कर्नाटक भी उनके हाथ से जाने वाला है क्योकि भाजपा सरकार में हर तरफ भय का माहौल है भ्रष्टाचार एवं महंगाई चरम पर है भाजपा की गूंगी बहरी सरकार में आम आदमी की फरियाद सुनने वाला कोई नही है। कांग्रेस पार्टी की पूरी कोशिश रहेगी कि नगर निकाय चुनाव मे जनपद की हर सीट पर संघर्षशील और जीतऊ उम्मीदवार उतारने की।

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अमरनाथ मिश्रा, सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, गौरी यादव, प्रीति शुक्ला, सिकन्दर अब्बास रिजवी, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, रामहरख रावत, अजीत वर्मा, देवेन्द्र प्रातप यादव, फरीद अहमद, प्रदीप मौर्या, सरवर सिद्दीकी, सियाराम यादव, सुशील वर्मा, महेन्द्रपाल वर्मा, आमिर अय्यूब किद्वाई, भष्मा प्रसाद मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, जलालुद्दीन गुड्डू, पुत्तू लाल वर्मा, शिव नरायण वर्मा, अरशद अहमद, अतीक अहमद सद्दन, सोनम वैश्य, सना शेख, रंजू कुमारी, तस्लीमन खान, माया गौतम, मीरा गौतम सहित सैकडो की संख्या मे कांग्रेसजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *